
IPL 2025: GT और DC का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 19 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
शुभमन गिल की कप्तानी वाली GT ने अब तक 6 में से 4 मैच जीते हुए हैं, जबकि DC की टीम ने अपने 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है। दोनों टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी।
आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में लगभग बराबरी का मुकाबला रहा है।
दोनों टीमें 5 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 3 मुकाबले DC ने अपने नाम किए हैं, वहीं GT ने 2 मैच जीते हैं।
IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। दोनों मुकाबलों को DC ने अपने नाम किया था।
पहले मैच को DC ने 4 रन से जीता था, वहीं दूसरे मैच में उसे 6 विकेट से जीत मिली थी।
प्रदर्शन
GT के प्रमुख खिलाड़ियों का DC के खिलाफ प्रदर्शन
GT की मौजूदा टीम के कप्तान गिल ने DC के विरुद्ध 14 मैचों में 27.57 की औसत और 127.81 की स्ट्राइक रेट से 386 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा है।
जोस बटलर ने DC के खिलाफ 13 पारियों में 34.42 की औसत से 413 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में राशिद खान DC के विरुद्ध 17 मैचों में 19.52 की औसत से 21 विकेट झटकने के में सफल रहे हैं।
आंकड़े
DC के प्रमुख खिलाड़ियों का GT के खिलाफ प्रदर्शन
DC की मौजूदा टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल ने GT के विरुद्ध 4 मैचों में 27.25 की औसत और 100.00 की स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक जड़ा है।
फाफ डु प्लेसिस ने 5 पारियों में 32.00 की औसत और 166.67 की स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में DC के कप्तान अक्षर पटेल ने GT के विरुद्ध 7.07 की इकॉनमी से 2 विकेट लिए हैं।
स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े
GT ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 19 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 11 मैच में जीत और 8 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। इस मैदान पर GT का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रन रहा है।
दूसरी तरफ DC ने इस मैदान पर 7 में से 5 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना किया है। DC का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 170 रन रहा है।