
IPL 2025: PBKS बनाम LSG की धर्मशाला में भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से रविवार (4 मई) को होना है।
यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह PBKS का दूसरा घरेलू मैदान है, जहां पर इस सीजन के 3 मैच खेले जाएंगे।
इस संस्करण में यहां पहली बार कोई मैच होने जा रहा है। ऐसे में आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिच
कैसा रहता है धर्मशाला की पिच का मिजाज?
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच हरियाणा के भिवानी से मंगवाई गई काली मिट्टी से तैयार की गई है। इस मिट्टी में बालू की मात्रा न के बराबर होती है।
इसके चलते पिचों पर गति और उछाल दोनों मिलता है। यहां आमतौर पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन समय निकलने के साथ स्पिनर्स भी जलवा दिखा सकते हैं।
इसी तरह तेजी और अच्छा उछाल होने से टिकने के बाद बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट्स खेल सकते हैं।
जानकारी
ऐसा रहेगा मौसम
एक्यूवेदर के मुताबिक, 4 मई को धर्मशाला में मौसम सुहावना रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत रात 7:30 बजे होगी। बारिश की 50 प्रतिशत संभावना है।
आंकड़े
स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 13 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 5 मैच जीते हैं।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन और दूसरी पारी का 170 रन है।
यहां उच्चतम स्कोर RCB (241/7 बनाम PBKS, 2024) के नाम दर्ज है। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर PBKS (116 बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2011) के नाम ही दर्ज है।
दोनों
दोनों टीमों का इस मैदान पर प्रदर्शन
PBKS ने धर्मशाला में अब तक 13 IPL मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 5 मैच में जीत मिली और 8 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 232/2 रन का रहा है।
LSG इस मैदान पर पहली बार कोई मुकाबला खेलते हुए नजर आएगी। इस मैदान पर बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं। ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।
प्रमुख
प्रमुख खिलाड़ियों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने LSG के खिलाफ 5 पारियों में 139.67 की स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 52* रन है।
ऋषभ पंत ने PBKS के खिलाफ 14 पारियों में 119.05 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 39 रन रहा है।
अर्शदीप सिंह ने LSG के खिलाफ 5 पारियों में 24.57 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। रवि बिश्नोई ने PBKS के खिलाफ 5 विकेट झटके हैं।