
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान, तिलक वर्मा को मिली जगह
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसकी घोषणा की गई।
रोहित शर्मा की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम श्रीलंका जाएगी।
टीम चयन के समय रोहित और राहुल द्रविड़ बैठक का हिस्सा थे। युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर दिया गया है और तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
ये है एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप)।
मौका
क्यों मिला सैमसन को मौका?
टीम का ऐलान करते हुए कप्तान रोहित और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कहा, "राहुल निगल से परेशान हैं इसलिए संजू को उनका बैकअप बनाया गया है। दूसरी तरफ श्रेयस पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार हैं। एशिया कप के दूसरे या फिर तीसरे मैच तक राहुल की वापसी हो सकती है।"
रोहित ने आगे कहा, "हम ऐसे खिलाड़ी चाहते हैं जो कहीं भी, किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकें। इसीलिए ईशान किशन टीम में हैं।"
जानकारी
चहल को क्यों नहीं मिला टीम में मौका?
चहल के टीम से बाहर होने पर अगरकर ने कहा, "वह शानदार खिलाड़ी हैं और वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं, लेकिन हमें टीम के संतुलन पर ध्यान देना था। 2 कलाई के स्पिनरों को टीम में रखना काफी मुश्किल था।"
तिलक
तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया
20 साल के तिलक का चयन पहली बार वनडे क्रिकेट की टीम में हुआ है।
उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था, जिससे उनको यह मौका मिला है।
लिस्ट-A क्रिकेट में तिलक का औसत 56.18 का है। वह इसके साथ ही ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उनके भारत की विश्व कप टीम में भी होने की संभावना है।
खिताब
भारत 6 बार जीत चुका है वनडे फॉर्मेट का खिताब
एशिया कप के 13 संस्करण वनडे फार्मेट में खेले गए हैं और इनमें 6 में भारत (1984, 1988, 1991, 1995, 2010 और 2018) ने जीत हासिल की है।
भारतीय टीम ने ही सर्वाधिक 7 बार टूर्नामेंट जीता है। साल 2016 में टीम को टी-20 फॉर्मेट में जीत मिली थी।
दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। टूर्नामेंट का 50 ओवर फॉर्मेट पिछली बार साल 2018 में खेला गया था, जिसे भारत ने जीता था।
शेड्यूल
एशिया कप के शेड्यूल पर एक नजर
30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, कैंडी
3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी
5 सितंबर, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
राउंड-2 (सुपर-4)
6 सितंबर- A1 बनाम B2, लाहौर
9 सितंबर, B1 बनाम B2, कोलंबो
10 सितंबर, A1 बनाम A2 कोलंबो
12 सितंबर, A2 बनाम B1, कोलंबो
14 सितंबर, A1 बनाम B1, कोलंबो
15 सितंबर, A2 बनाम B2, कोलंबो
17 सितंबर- फाइनल, कोलंबो