जसप्रीत बुमराह के टी-20 क्रिकेट के 5 शानदार रिकॉर्ड पर एक नजर
भारतीय क्रिकेट टीम में जसप्रीत बुमराह लगभग 1 साल बाद वापसी कर रहे हैं। आयरलैंड के खिलाफ चल रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज में यह तेज गेंदबाज भारतीय टीम का कप्तान भी है। बुमराह ने पहले 2 मैचों में शानदार गेंदबाजी की और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने 2/19 और 2/15 के आंकड़े दर्ज किए। ऐसे में आइए उनके ऐसे 5 रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं जो उन्हें टी-20 क्रिकेट का एक दिग्गज गेंदबाज बनाता है।
टी-20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक मेडन डालने वाले गेंदबाज
दूसरे टी-20 मुकाबले में बुमराह ने अंतिम ओवर में 1 विकेट के साथ मेडन ओवर भी डाला। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह बुमराह का 10वां मेडन ओवर था। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिन्होंने भी टी-20 क्रिकेट में 10 मेडन ओवर (केवल पूर्ण सदस्य टीम के गेंदबाज) डाले हैं। नवदीप सैनी के अलावा बुमराह एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20वां ओवर मेडन डाला है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट (तेज गेंदबाज)
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुमराह भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 62 मैचों में 74 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 6.55 की रही है। कम से कम 50 विकेट लेने वाले पूर्ण सदस्यीय टीम के तेज गेंदबाजों में यह सर्वश्रेष्ठ है। इंग्लैंड और आयरलैंड के लिए खेल चुके बॉयड रैंकिन 6.84 की इकॉनमी के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस सूची में भुवनेश्वर 6.96 की इकॉनमी के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं बुमराह
50 या उससे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले (पूर्ण-सदस्य टीम) तेज गेंदबाजों में बुमराह औसत (19.66) के मामले में छठे स्थान पर हैं। कम से कम 50 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में 20 से कम औसत और 7 से कम इकॉनमी रेट सिर्फ 2 तेज गेंदबाजों का है। बुमराह के अलावा यह शानदार रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के डेल स्टेन के नाम है। उन्होंने 6.94 की इकॉनमी और 18.35 की औसत से गेंदबाजी की है।
आखिरी ओवरों में करते हैं शानदार गेंदबाजी
16 से 20 के ओवरों में बुमराह ने 7.35 की इकॉनमी से 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इन ओवरों में 30 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों के बीच उनका इकॉनमी सबसे अच्छी है। पूरी सूची में वह इस मामले में सिर्फ स्पिनर राशिद खान (7.12) और सईद अजमल (7.13) से पीछे हैं। बुमराह अपने शानदार यॉर्कर से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं।
KKR के खिलाफ की थी कमाल की गेंदबाजी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए मैच में बुमराह ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4 ओवरों में 5/10 के आंकड़े दर्ज किए थे। तेज गेंदबाज ने डेथ ओवरों में 2 ओवर डाले थे, जिसमें केवल 1 रन दिया था और 3 विकेट लिए थे। किसी भी गेंदबाज ने IPL मैच में डेथ ओवरों में 2 ओवर फेंककर इतने कम रन नहीं दिए हैं।