Page Loader
एशिया कप 2018 के बाद से वनडे में भारत के 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज 
एशिया कप 2018 के बाद से सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं कुलदीप (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

एशिया कप 2018 के बाद से वनडे में भारत के 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज 

Aug 13, 2023
07:23 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 इस बार वनडे प्रारूप में 30 अगस्त से खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के इतिहास की अब तक की सबसे सफल टीम है, जिसने कुल 7 खिताब (वनडे और टी-20 प्रारूप दोनों) जीते हैं। आखिरी बार 2018 में भारत ने यह खिताब जीता था और एक बार फिर प्रबल दावेदार के रूप में चुनौती पेश करेंगे। आइए एशिया कप 2018 के बाद से वनडे में भारत के 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर नजर डालते हैं।

कुलदीप 

कुलदीप यादव 

28 सितंबर, 2018 के बाद से अब तक वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव हैं। इस चाइनामैन गेंदबाज ने इस अवधि में 55 वनडे खेले हैं, जिसमें 31.06 की औसत और 5.43 की इकॉनमी रेट के साथ 83 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 4 मैचों में 4 विकेट भी ले चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।

शमी 

मोहम्मद शमी 

पिछले 5 सालों में भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए हैं। उन्होंने एशिया कप 2018 के बाद से अब तक 40 वनडे मैच खेले, जिसमें 26.77 की औसत और 5.75 की इकॉनमी रेट से 71 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 1 मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 69 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है।

चहल 

युजवेंद्र चहल 

लेग ब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल 28 सितंबर, 2018 के बाद से अब तक तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने इस अवधि में 41 वनडे खेले हैं, जिसमें 28.74 की औसत और 5.71 की इकॉनमी रेट से 70 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 1 मैच में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है।

शार्दुल ठाकुर 

शार्दुल ठाकुर 

शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के उपयोगी ऑलराउंडर हैं। उन्होंने 2018 में खेले गए एशिया कप के बाद से अब तक भारत की ओर से 33 वनडे खेले हैं, जिसमें 28.34 की औसत और 6.18 की इकॉनमी रेट से 52 विकेट चटकाए हैं। इस अवधि में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। वह मैच की किसी भी परिस्थिति में विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।

बुमराह 

जसप्रीत बुमराह 

जसप्रीत बुमराह के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है। वह पिछले कुछ समय में लगातार चोटों से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद वह 28 सितंबर, 2018 के बाद से अब तक पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने इस अवधि में 31 मैच में 28.02 की औसत और 4.73 की इकॉनमी रेट के साथ 49 विकेट लिए हैं। सम्भवतः वह आगामी एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे।