
एशिया कप में 150+ की पारी खेलने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं कोहली, जानिए 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां
क्या है खबर?
एशिया कप पूरे 5 साल बाद वनडे प्रारूप में आयोजित होने जा रहा है। एशिया के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त रूप से श्रीलंका और पाकिस्तान को सौंपी गई है।
टूर्नामेंट के 9 मैच श्रीलंका में और 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। अब तक इस टूर्नामेंट में अब तक एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन पारियां देखने को मिली हैं।
आइए टूर्नामेंट की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर डालते हैं।
#1
विराट कोहली (183 बनाम पाकिस्तान, 2012)
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप के 2012 संस्करण में पाकिस्तान के खिलाफ एक यादगार पारी खेली थी।
कोहली ने पारी में 123.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 148 गेंदों में 183 रन बनाए थे। उस पारी में उन्होंने 22 चौके और 1 छक्का जमाया था।
एशिया कप के इतिहास में यह 150 रन से ऊपर की एकमात्र पारी है। इसके अलावा यह कोहली के वनडे क्रिकेट करियर की भी सर्वश्रेष्ठ पारी है।
#2
यूनिस खान (144 बनाम हांगकांग, 2004)
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान ने एशिया कप के 2004 संस्करण में हांगकांग क्रिकेट टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी।
यूनिस ने पारी में 118.03 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 165 गेंदों में 144 रन बनाए थे। उस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जमाए थे।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने उस मुकाबले को 173 रन के विशाल अंतर से जीता था।
#3
मुशफिकुर रहीम (144 बनाम बांग्लादेश, 2018)
बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार मुशफिकुर रहीम ने एशिया कप के 2018 संस्करण में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी।
रहीम ने पारी में 96.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 150 गेंदों में 144 रन बनाए थे। उस पारी में उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जमाए थे।
रहीम की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने उस मैच में 137 रन की बड़ी जीत हासिल की थी।
#4
शोएब मलिक (143 बनाम भारत, 2004)
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शोएब मलिक ने एशिया कप के 2004 संस्करण में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ एक उपयोगी पारी खेली थी।
मलिक ने पारी में 112.59 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 197 गेंदों में 143 रन बनाए थे। उस पारी में उन्होंने 18 चौके और 1 छक्का जमाया था।
'प्लेयर ऑफ द मैच' मलिक की पारी के सहारे पाकिस्तान ने मैच में 59 रन से जीत हासिल की थी।
#5
विराट कोहली (136 बनाम बांग्लादेश, 2014)
इस सूची में 5वें नंबर पर भी भारत के ही कोहली का कब्जा है। उन्होंने एशिया कप के 2014 संस्करण में एक बार फिर अपनी योग्यता का परिचय देते हुए शानदार पारी खेली थी।
उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली पारी में 111.47 की स्ट्राइक रेट से 157 गेंदों में 136 रन बनाए थे।
उस पारी में उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के जमाए थे। भारत ने 1 ओवर शेष रहते 6 विकेट से जीत हासिल कर ली थी।