अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: वनडे सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य जानकारी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 22 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। एशिया कप से ठीक पहले खेली जाने वाली यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाली है। पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे में पाकिस्तान की टीम उन्हें बिलकुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी। आइए दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
अफगानिस्तानी टीम में नूर अहमद की हुई वापसी
वनडे सीरीज के लिए युवा खिलाड़ी नूर अहमद की अफगान टीम में वापसी हुई है। नूर की वापसी का मतलब है कि बाएं हाथ के स्पिनर जिया उर रहमान अकबर के लिए कोई जगह नहीं है। अकबर ने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। बांग्लादेश के हालिया वनडे दौरे का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सलीम सफी और वफदर मोमंद ने टीम में सफलतापूर्वक अपना स्थान बरकरार रखा है।
वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम
अफगानिस्तानी वनडे टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, अब्दुल रहमान , मोहम्मद सलीम सफी और वफादार मोमंद।
पाकिस्तानी टीम में शाहनवाज दहानी को नहीं मिला मौका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वनडे सीरीज के साथ-साथ एशिया कप के लिए भी अपनी टीम का ऐलान किया था। बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी को नहीं चुना गया है। टीम में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे प्रमुख गेंदबाज मौजूद हैं। मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हारिस के रूप में टीम में 2 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
वनडे सीरीज और एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तानी टीम: अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, आघा सलमान, सऊद शकील (केवल अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए), शादाब खान, तैयब ताहिर और उसामा मीर।
पाकिस्तान के खिलाफ अब तक वनडे में जीत दर्ज नहीं कर सकी है अफगान टीम
अफगानिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक 50 ओवर के प्रारूप में कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। पाकिस्तान इन सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। दोनों के बीच इस प्रारूप का पिछला मुकाबला वनडे विश्व कप 2019 के दौरान हेडिंग्ले में खेला गया था। तब पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। हाल के दिनों में अफगानिस्तान ने अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है ऐसे में कड़ी टक्कर की उम्मीद है।
श्रीलंका में खेली जाएगी वनडे सीरीज
दिलचस्प बात यह है कि 22 अगस्त से शुरू होने वाली 3 मैचों की ये वनडे सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी। सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 24 और 26 अगस्त को खेले जाएंगे। शुरुआती 2 वनडे हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे और तीसरे वनडे की मेजबानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम को मिली है। इसके ठीक बाद एशिया कप 30 अगस्त से वनडे प्रारूप में ही खेला जाएगा।