एशिया कप 2023: विश्व क्रिकेट के इन 5 स्टार बल्लेबाजों पर टिकी होगी सभी की नजरें
एशिया कप 2023 का इंतजार क्रिकेट फैंस को बेसब्री से है। इस टूर्नामेंट का आयोजन इस बार वनडे प्रारूप में होगा और इसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत में इसी साल होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी के लिहाज से यह टूर्नामेंट काफी अहम माना जा रहा है। आगामी टूर्नामेंट में सभी टीमों की ओर से कुछ दिग्गज बल्लेबाज अपने हुनर का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। आइए 5 स्टार बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं।
विराट कोहली (भारत)
सभी प्रारूपों में भारत की रन मशीन विराट कोहली इस साल अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। इस साल 10 वनडे मैचों में कोहली ने 53.37 की असाधारण औसत और 116.03 की स्ट्राइक रेट से 427 रन बनाए हैं। इसमें उनके 2 शतक भी शामिल हैं। कोहली एशिया कप के इतिहास में 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2012 संस्करण में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन बनाए थे।
बाबर आजम (पाकिस्तान)
विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम का वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के कप्तान ने 97 पारियों में सबसे तेज 5,000 वनडे रन पूरे करने का रिकॉर्ड कायम किया था। साल 2023 में उन्होंने अब तक 53.12 की शानदार औसत से 425 वनडे रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनके औसत की बात करें तो यह 59.17 का है।
लिटन दास (बांग्लादेश)
लिटन दास सभी प्रारूपों में बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं। यह विकेटकीपर बल्लेबाज सफेद गेंद क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत करता है। उनका हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। साल 2022 की शुरुआत के बाद से उन्होंने 25 वनडे मैचों में 41.80 की शानदार औसत से 878 रन बनाए हैं। एशिया कप जैसे अहम टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन टीम की सफलता के लिहाज से काफी अहम रहेगा।
पथुम निसांका (श्रीलंका)
25 वर्षीय पथुम निसांका वनडे प्रारूप में श्रीलंका के लिए लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं। उन्होंने इस साल 14 वनडे मैचों में 57.25 की असाधारण औसत से 687 रन बनाए हैं। जून-जुलाई में वनडे विश्व कप क्वालीफायर 2023 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 69.50 की औसत से 419 रन बनाए थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में श्रीलंका क्रिकेट टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)
हाल के वर्षों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में कई योग्य खिलाड़ियों का उदय हुआ है। उन्हीं में से एक इब्राहिम जादरान हैं। वह अब तक खेले 14 वनडे मैचों में ही 4 शतक और 2 अर्द्धशतक के दम पर 749 रन बना लिए है। उनका उच्चतम स्कोर 162 रन रहा है। जादरान टीम को तूफानी शुरुआत देने और विरोधी गेंदबाजों की धुनाई करने के लिए जाने जाते हैं। वनडे में 85.69 की उनकी स्ट्राइक रेट इसी बात का प्रमाण है।