ICC क्रिकेट विश्व कप के कुछ अहम रिकॉर्ड्स, जिन्हे तोड़ पाना होगा बेहद मुश्किल
भारतीय सरजमीं पर अक्टूबर-नवबंर में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन होगा। वनडे क्रिकेट के इस सबसे बड़े आयोजन का यह 13वां संस्करण होगा। विश्व कप में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आएंगी। गत विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से विश्व कप का आगाज होगा। खिताब जीतने के अन्य प्रबल दावेदारों में ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं। आइए विश्व कप के कुछ अटूट रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
विश्व कप में लगातार 4 शतक
वनडे विश्व कप 2015 के दौरान श्रीलंका क्रिकेट टीम के कुमार संगाकारा ने लगातार 4 मैचों में शतक लगाए थे। उनके स्कोर 105* (बनाम बांग्लादेश), 117* (बनाम इंग्लैंड), 104 (बनाम ऑस्ट्रेलिया), और 124 (बनाम स्कॉटलैंड) रहे थे। उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने अब तक वनडे क्रिकेट में लगातार 4 शतक नहीं लगाए हैं। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे विश्व कप 2019 में लगातार 3 शतक लगाकर इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे।
विश्व कप में 1 ओवर में 6 छक्के का रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने वनडे विश्व कप 2007 में 1 ओवर में 6 छक्के लगाकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था। गिब्स ने नीदरलैंड के गेंदबाज डान वैन बंज पर हमला बोलते हुए यह रिकॉर्ड कायम किया था। भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने कुछ महीनों बाद ही उद्घाटन टी-20 विश्व कप संस्करण में इस रिकॉर्ड को दोहराया था। वनडे विश्व कप में अभी तक कोई भी बल्लेबाज गिब्स के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है।
लगातार गेंदों में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट मैचों में किसी गेंदबाज द्वारा लगातार गेंदों पर 4 विकेट लेने का केवल एक ही उदाहरण है। श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने वनडे विश्व कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। उस डबल हैट्रिक में शॉन पोलक, आंद्रे हॉल, जैक्स कैलिस और मखाया एंटिनी उनके शिकार बने थे। हालांकि, दुर्भाग्य से मलिंगा के दमदार प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंका वह मैच 1 विकेट से हार गया था।
टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
वनडे विश्व कप के इतिहास में अब तक 2 दोहरे शतक लगे हैं। यह दोनों ही दोहरे शतक 2015 संस्करण में देखने को मिले थे। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाकर टूर्नामेंट में पहले दोहरे शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। कुछ दिनों बाद ही न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 237* रन की पारी खेलकर इस स्कोर को पीछे छोड़ दिया। 2015 से यह सर्वोच्च व्यक्तिगत विश्व कप स्कोर बना हुआ है।
एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट
ऑस्ट्रेलिया के स्पीड स्टार मिचेल स्टार्क ने वनडे विश्व कप 2019 में सबसे अधिक विकेट (10 मैचों में 27 विकेट) लिए थे। विश्व कप के एक संस्करण में किसी अन्य गेंदबाज ने उनसे अधिक विकेट नहीं लिए हैं। स्टार्क के हमवतन ग्लेन मैक्ग्रा 26 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। वर्तमान में गेंदबाजों पर बल्लेबाज अधिक हावी हैं, ऐसे में स्टार्क का रिकॉर्ड अगले कुछ और सालों तक टिका रह सकता है।
वनडे विश्व कप मैचों में लगातार जीत का रिकॉर्ड
विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नाम है। उन्होंने 20 जून, 1999 और 19 मार्च 2011 के बीच लगातार 27 मैच जीते थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे विश्व कप जीते थे। वनडे विश्व कप में जीत का सबसे बेहतर प्रतिशत भी ऑस्ट्रेलिया (74.73) का है। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के 94 मुकाबलों में से 69 जीते हैं और केवल 23 हारे हैं। 1 मैच टाई रहा और 1 बेनतीजा रहा।