एशिया कप 2023: भारत के लिए नंबर-4 पर खेलने के लिए कौन हैं बड़े दावेदार?
एशिया कप शुरू होने में 20 दिन से भी कम समय बचा है। श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबाजी में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट इस बार वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। हैरानी की बात है कि इतने अहम टूर्नामेंट से पहले तक भारतीय क्रिकेट टीम में यह तय नहीं है कि नंबर-4 पर कौनसा बल्लेबाज खेलेगा। इस नंबर के कुछ दावेदार चोट से जूझ रहे हैं तो कुछ खराब फॉर्म में हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट चिंता में है।
श्रेयस अय्यर की फिटनेस बनी बड़ी चिंता
श्रेयस अय्यर ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए नंबर-4 की बहस को लगभग खत्म कर दिया था। उसके बाद इस बल्लेबाज को इस साल की शुरुआत में पीठ में चोट लग गई थी। मार्च के बाद से उन्होंने कोई पेशेवर क्रिकेट मैच नहीं खेला है। फिलहाल वह एशिया कप के लिए फिटनेस हासिल करने में जुटे हैं। उन्होंने चौथे नंबर पर 20 वनडे पारियों में 47.35 की औसत और 94.37 की स्ट्राइक रेट से 805 रन बनाए हैं।
केएल राहुल भी चोटिल होने के चलते हैं टीम से बाहर
अय्यर की तरह केएल राहुल की भी इस साल की शुरुआत में सर्जरी हुई थी और वह अब तक क्रिकेट से दूर हैं। अगर यह विकेटकीपर बल्लेबाज फिटनेस हासिल कर लेता है तो वह नंबर-4 पर खेलने के लिए स्वतः दावेदार बन जाएगा। दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल ने चौथे और 5वें नंबर पर खेलते हुए संयुक्त रूप से 49.15 की औसत और 94.06 की स्ट्राइक रेट से 983 वनडे रन बनाए हैं।
मध्यक्रम में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव नहीं कर पाए प्रभावित
ईशान किशन का वनडे क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन अच्छा रहा है। हालांकि, चौथे नंबर पर वह 6 मैचों में 67.08 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 106 रन बना पाए हैं। इस प्रकार टी-20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे में अभी तक प्रभावित नहीं कर पाए हैं। वह अब तक 24 वनडे पारियों 24.33 की साधारण औसत से अब तक 511 रन ही बना पाए हैं।
संजू सैमसन की दावेदारी कितनी मजबूत
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने वनडे मैचों में मिले सीमित मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है। 13 वनडे मैचों में उन्होंने 55.71 की औसत और 104.00 की स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं। संजू बेहतर बल्लेबाज होने के साथ ही कमाल के विकेटकीपर भी हैं। हालांकि, यह उनका दुर्भाग्य ही है कि उन्हें टीम मैनेजमेंट ने लगातार मौके नहीं दिए। एशिया कप के लिए भी इसकी उम्मीद न के बराबर है कि उन्हें मौका दिया जाएगा।
मजबूत दावेदार बनकर उभरे तिलक वर्मा
20 साल के तिलक वर्मा ने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खेल से काफी प्रभावित किया है। तिलक ने अपने पहले 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों 39, 51 और 49* रन बनाए हैं। वह सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।