Page Loader
आयरलैंड बनाम भारत: जसप्रीत बुमराह की दमदार वापसी, इस मामले में की रविचंद्रन अश्विन की बराबरी
जसप्रीत बुमराह ने लिए 2 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@cricketireland)

आयरलैंड बनाम भारत: जसप्रीत बुमराह की दमदार वापसी, इस मामले में की रविचंद्रन अश्विन की बराबरी

Aug 18, 2023
11:58 pm

क्या है खबर?

जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार वापसी की है। आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ डबलिन में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला 25 सितंबर, 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हैदराबाद में खेला था। इसके बाद से ही वह चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। अब उन्होंने टी-20 में विकेटों के मामले में रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है।

प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बुमराह ने लिए हैं 72 विकेट

बुमराह ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी को बोल्ड किया और 5वीं गेंद पर लोर्कन टकर को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। इसके साथ ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बुमराह के 72 विकेट पूरे हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारतीय स्पिनर अश्विन की बराबरी कर ली है। बुमराह और अश्विन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट (72) लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।

प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बुमराह और अश्विन का प्रदर्शन

बुमराह ने 61 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 60 पारियों में 20 की औसत और 6.61 की इकॉनमी से 72 विकेट लिए हैं। इसी तरह अश्विन ने 65 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 65 पारियों में 23.22 की औसत और 6.90 की इकॉनमी से 72 विकेट लिए हैं। टी-20 अंतराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। चहल ने 80 टी-20 मैचों की 79 पारियों में 25.09 की औसत और 8.19 की इकॉनमी से 96 विकेट अपने नाम किए हैं।