आयरलैंड ने 31 पर 5 विकेट खोने के बाद बनाए 139 रन, हासिल की यह उपलब्धि
भारतीय क्रिकेट टीम ने डबलिन के 'द विलेज' मैदान पर खेले गए पहले टी-20 में आयरलैंड क्रिकेट टीम को 2 रन (DLS मैथड) से हरा दिया। आयरलैंड ने 31 पर 5 विकेट गंवाने के बाद भी शानदार वापसी करते हुए 108 रन और बनाए और स्कोर 139/7 तक पहुंचा दिया। इसके साथ आयरलैंड दूसरी बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 35 से कम स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद 135 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है।
आयरलैंड ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था यह कारनामा
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 35 से कम स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद सर्वाधिक स्कोर इससे पहले भी आयरलैंड ने ही बनाया था। आयरलैंड टीम ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 पर 5 विकेट खोने के बाद 137 का स्कोर बनाया था। अब आयरलैंड ने भारत के खिलाफ 31 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद 139 रन बनाए। 2022 में जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ 31 पर 5 विकेट खोने के बाद 135 रन बनाए थे।
31 के स्कोर पर गिरे ये 5 विकेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड को जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में 2 झटके दिए। उन्होंने दूसरी गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी (4) और 5वीं गेंद पर लोर्कन टकर (0) का विकेट चटकाया। 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने हैरी टेक्टर (9) और छठे ओवर की दूसरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने पॉल स्टर्लिंग (11) को पवेलियन भेजा। 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर कृष्णा ने जॉर्ज डॉकरेल (1) को रुतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया।