सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में 552 दिन और 20 पारियों से नहीं लगा पाए हैं अर्धशतक
भारत को इस साल एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 जैसे कुछ बड़े टूर्नामेंटों में भाग लेना है। पिछले साल टी-20 क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव से उम्मीद बंधी थी कि वह इन टूर्नामेंटों में भारत के सिर जीत सेहरा बांधेंगे। हालांकि, आश्चर्यजनक रूप से सूर्यकुमार पिछले डेढ़ साल और 20 पारियों से अर्धशतक तक नहीं जमा पाए हैं। ऐसे में उनका टीम में जगह बनाए रख पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है।
552 दिन में पहले लगाया था आखिरी वनडे अर्धशतक
सूर्यकुमार ने भारत के लिए इस फॉर्मेट में अपना पिछला अर्धशतक 9 फरवरी, 2022 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ जमाया था। उस दौरान उन्होंने 83 गेंदों में 64 रन बनाए थे। उसके बाद से वह 20 पारियों और 552 दिन से खाली हाथ हैं। सूर्यकुमार की पिछली 20 पारियां 6, -, 27, 16, 13, 9, 8, 4, 34*, 6, 4, 31, -, 14, 0, 0, 0, 19, 24 और 35 रही हैं। (- बल्लेबाजी नहीं आई)
शुरुआती 6 पारियों में ही दिखे प्रभावी, 9 बार दहाई का आंकड़ा छूने को तरसे
सूर्यकुमार के वनडे करियर की शुरुआत 18 जुलाई, 2021 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से हुई थी। उनकी बल्लेबाजी का करिश्मा शुरुआती 6 पारियों (31*, 53, 40, 39, 34* और 64) में ही देखने को मिला। उनके वनडे करियर के दोनों अर्धशतक शुरुआती 6 पारियों के दौरान ही निकले थे। पिछली 20 पारियों से वह 9 बार दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो वे लगातार 3 बार 0 पर आउट हुए थे।
सूर्यकुमार के वनडे करियर पर एक नजर
32 साल के बल्लेबाज सूर्यकुमार ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 26 मैच खेले हैं। वह इस प्रारूप में 24.33 की औसत और 101.39 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बना चुके हैं। 64 के उच्चतम स्कोर के साथ सूर्यकुमार ने इस प्रारूप में अब तक 2 अर्धशतक ही जमाए हैं। उन्होंने नंबर-5 पर खेलते हुए सबसे अधिक 320 रन (11 मैच) बनाए हैं। उन्होंने नंबर-6 पर खेलते हुए 108 रन (5 मैच) बनाए हैं।
सूर्यकुमार ने घर में सिर्फ 19 की औसत से बनाए हैं रन
दाएं हाथ के बल्लेबाज का इस प्रारूप में प्रदर्शन तो कमजोर रहा ही है घरेलू मैदानों पर उनकी हालत और भी खराब है। भारतीय सरजमीं में खेले गए 10 वनडे मैचों में उन्होंने 19.12 की बेहद साधारण औसत और 91.07 की स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए हैं। विदेशों में खेले गए 16 वनडे मैचों में सूर्यकुमार ने 27.53 की औसत और 106.54 की स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए हैं।