
आयरलैंड बनाम भारत: बारिश के चलते रुका मुकाबला, भारतीय टीम जीत से 93 रन दूर
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम ने डबलिन में पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 139/7 का स्कोर बनाया।
जवाब में भारतीय टीम ने 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश आने से मैच रोकना पड़ा।
भारत ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 46 रन जोड़ लिए थे, लेकिन उसके बाद क्रेग यंग ने लगातार गेंदों पर यशस्वी जायसवाल (24) और तिलक वर्मा (0) को आउट कर दिया।
मुकाबला
जायसवाल और संजू क्रीज पर
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (24) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (1) क्रीज पर मौजूद हैं।
भारतीय टीम का स्कोर 6.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन है। टीम DLS मैथड से 2 रन आगे चल रही है।
भारत को जीत के लिए 79 गेंदों पर 93 रनों की दरकार है।
इससे पहले आयरलैंड ने बैरी मैक्कार्थी के नाबाद अर्धशतक (51 रन) की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए थे।
ट्विटर पोस्ट
बारिश के चलते रुका भारत-आयरलैंड का मुकाबला
UPDATE - Rain stops play here in the 1st T20I.
— BCCI (@BCCI) August 18, 2023
India are two runs ahead on DLS.
Scorecard - https://t.co/G3HhbHPCuI… #IREvIND pic.twitter.com/R4g9wESZzm