एशिया कप 2023: नेपाल क्रिकेट टीम के ये सितारे टूर्नामेंट में बिखेर सकते हैं अपनी चमक
क्या है खबर?
श्रीलंका-पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से होने जा रहा है।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली छह टीमों में से नेपाल क्रिकेट टीम भी एक अहम हिस्सा है। नेपाल पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग लेगा।
नेपाल के पास भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का लंबा अनुभव नहीं है, लेकिन टीम में कुछ ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का पसा पलटने में सक्षम हैं।
आइए प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
#1
नेपाल के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रोहित पौडेल
नेपाल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक रोहित पौडेल ने अपने प्रदर्शन से टीम का स्तर भी ऊंचा उठाया है।
वह वनडे क्रिकेट में नेपाल के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 52 मैचों में 31.93 की औसत से 1,469 रन बनाए हैं।
पौडेल नेपाल की ओर से सबसे अधिक मैच (52) मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। इस साल उन्होंने 20 मैचों में 29.11 की औसत से 524 रन बनाए हैं।
#2
नेपाल के लिए आसिफ ने जमाए हैं सर्वाधिक अर्धशतक
नेपाल के एक और प्रतिभाशाली बल्लेबाज आसिफ शेख हैं। वह वनडे प्रारूप में टीम की ओर से सबसे अधिक अर्धशतक (9) जमाने वाले बल्लेबाज हैं।
आसिफ पौडेल के बाद वह ऐसे दूसरे नेपाली बल्लेबाज हैं जिन्होंने 1,000 से अधिक वनडे रन बनाए हैं।
उन्होंने अब तक 41 मैचों में 31.23 की औसत और 77.53 की स्ट्राइक रेट से 1,187 रन बनाए हैं।
साल 2023 में वह 18 मैचों में 33.25 की औसत से 532 रन बना चुके हैं।
#3
कुशल भुरटेल ने इस साल बनाए कोहली और बाबर से अधिक रन
26 वर्षीय कुशल भुरटेल ने हाल के दिनों में अपने बल्ले से गजब का प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी है।
2023 में वह वनडे क्रिकेट में 10वें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
वह अब तक 19 मैचों में 544 रन बना चुके हैं। विराट कोहली (427) और बाबर आजम (425) भी उनसे पीछे हैं।
ओवरऑल वनडे करियर में उन्होंने 44 मैचों में 22.93 की औसत और 79.38 की स्ट्राइक रेट से 986 रन बनाए हैं।
#4
वनडे क्रिकेट में इस साल लामिछाने ने लिए सबसे अधिक विकेट
स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने का नाम न केवल नेपाल, बल्कि विश्व क्रिकेट में सबसे योग्य गेंदबाजों में शुमार हैं।
वह नेपाल के 100 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। वनडे क्रिकेट में इस साल उनसे अधिक विकेट (42) किसी गेंदबाज ने नहीं लिए हैं।
वह अब तक 49 मैचों में 4.27 की इकॉनमी रेट से 111 विकेट ले चुके हैं। उनके खाते में 3 बार 5 विकेट हॉल भी दर्ज है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/11 का है।
#5
वनडे क्रिकेट में इस साल करण खत्री छेत्री ने लिए दूसरे सर्वाधिक संयुक्त विकेट
विशेष रूप से, साल 2023 में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक वनडे विकेट लेने वाला गेंदबाज भी नेपाल से ही है।
करण खत्री छेत्री ने इस साल अब तक 23 मैचों में 30 विकेट लिए हैं। इतने ही विकेट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने भी लिए हैं।
छेत्री ने वनडे करियर के 46 मैचों में 5.25 की इकॉनमी रेट से 73 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।