भारत ने पहले टी-20 में आयरलैंड को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की बदौलत 2 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली है। 'द विलेज' में हुए मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139/7 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने जब 6.5 ओवर में 47/2 का स्कोर बनाया था, तब बारिश के कारण मैच सम्भव नहीं हो पाया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
DLS नियम से जीता भारत
पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की खराब शुरुआत रही और मेजबान टीम ने 59 रन तक अपने 6 विकेट खो दिए। इसके बाद कर्टिस कैम्फर (39) और बैरी मैक्कार्थी (51*) ने 57 रन की साझेदारी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत से बुमराह, बिश्नोई और कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में जब भारत ने 47/2 का स्कोर बना लिया था, तब बारिश के चलते खेल आगे नहीं हो सका और भारत को विजयी घोषित किया गया।
मैक्कार्थी ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए मैक्कार्थी ने 33 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए। मैक्कार्थी ने 43 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 27 पारियों में 15.82 की औसत और 129.33 की स्ट्राइक रेट से 269 रन बनाए हैं। वह भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 8 नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे कृष्णा ने उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने 8 की इकॉनमी रेट से 32 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। रवि बिश्नोई ने अपने 4 ओवर में 23 रन देते हुए 2 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर ने अपने 3 ओवर में 19 रन दिए। हालांकि, वह कोई विकेट नहीं ले सके। शिवम दूबे ने 1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके। अर्शदीप ने 35 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
भारत ने आयरलैंड के खिलाफ जीता छठा टी-20 मैच
भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है। दरअसल, ये दोनों टीमों के बीच छठा टी-20 मैच था और भारत ने सभी में जीत दर्ज की है।
अर्शदीप ने बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड
आयरलैंड की पारी के 20वें ओवर में अर्शदीप ने गेंदबाजी की। उस ओवर में अर्शदीप ने कुल 22 रन लुटाए। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में 2 छक्के भी दिए। वह 16 से 20 ओवर की गेंदबाजी के बीच सर्वाधिक छक्के देने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने डेथ ओवर्स में अब तक 19 छक्के दे दिए हैं। भारतीय गेंदबाजों में इन ओवर्स में उनसे ज्यादा छक्के सिर्फ भुवनेश्वर कुमार (34) और हर्षल पटेल (29) ने दिए हैं।
बुमराह ने की दमदार वापसी
चोट के चलते लम्बे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे बुमराह ने अपने पहले ओवर में ही 2 विकेट चटका दिए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 23 रन देते हुए 2 विकेट लिए। बुमराह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहले ही ओवर में 2 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर भी ऐसा कर चुके हैं। अश्विन ऐसा करने वाले इकलौते स्पिनर हैं।