Page Loader
एशियन गेम्स में 634 एथलीट भेजेगा भारत, सूची में पहलवान बजरंग पूनिया का भी नाम 
बजरंग पूनिया का एशियन गेम्स में भाग लेना संशय भरा नजर आ रहा है (तस्वीर: X/@BajrangPunia)

एशियन गेम्स में 634 एथलीट भेजेगा भारत, सूची में पहलवान बजरंग पूनिया का भी नाम 

Aug 25, 2023
08:45 pm

क्या है खबर?

खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को रिकॉर्ड संख्या में 634 खिलाड़ियों को हांग्जो एशियन गेम्स में प्रतिस्पर्धा करने के लिए मंजूरी दे दी है। 2018 में जकार्ता में आयोजित हुए पिछले एशियन गेम्स में भारत की ओर से 572 एथलीटों ने भाग लिया था। यह बात अलग है कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने इस आयोजन के लिए 850 एथलीटों की सिफारिश की थी। हालांकि, खेल मंत्रालय ने उसे घटाकर 634 कर दिया।

रिपोर्ट

ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में भाग लेंगे सर्वाधिक एथलीट 

एशियन गेम्स की शुरुआत 23 सितंबर से चीन के हांग्जो शहर में होगी। भारतीय खिलाड़ी कुल 38 खेलों में भाग लेंगे। भारत की ओर से ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में सबसे अधिक एथलीट भाग लेंगे। कुल 65 एथलीटों में से 34 पुरुष और 31 महिलाएं हैं। हॉकी टीम से कुल 36 खिलाड़ी दल का हिस्सा होंगे। खेल मंत्रालय ने पुरुष और महिला वर्ग में से प्रत्येक में 18-18 खिलाड़ियों को मंजूरी दी है।

रिपोर्ट

महिला और पुरुष क्रिकेट टीमें भी बिखेरेंगी जलवा 

एशियन गेम्स में इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। इसमें भाग लेने के लिए पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 15-15 सदस्य दल के साथ रवाना होंगे। शूटिंग के खेल में भारतीय ने पिछले कुछ वर्षों से शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार 30 सदस्यीय बड़ा दल पदक के लिए संघर्ष करता नजर आएगा। इसके अलावा 33 सदस्यीय नौकायन दल को भी मंजूरी दे दी गई है।

रिपोर्ट

दल में बजरंग पुनिया भी शामिल, भाग लेने पर संशय बरकरार 

मंत्रालय ने पहलवान बजरंग पूनिया का नाम भी सूची में शामिल किया है। वह 65 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे। बजरंग एशियन गेम्स के लिए ट्रायल में शामिल नहीं हुए थे। IOA के तदर्थ पैनल ने बिना ट्रायल बजरंग को भारतीय दल में शामिल होने की सिफरिश की थी। हालांकि, बजरंग ने संकेत दिया है कि अगर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान उनका समर्थन करने वाली सभी खाप पंचायतों के कहने पर वह खेलों से हट सकते हैं।

रिपोर्ट

विनेश के बाहर होने से अंतिम को मिला मौका 

महिला पहलवान अंतिम पंघाल (53 किग्रा) भी भारतीय दल में शामिल हैं। उन्हें विनेश फोगाट के बाहर होने के चलते अवसर मिला है। 2018 जकार्ता एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता विनेश घुटने की चोट के कारण बाहर हो गई हैं। खेल मंत्रालय ने वेटलिफ्टिंग, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल और रग्बी में किसी भी पुरुष एथलीट को मंजूरी नहीं दी है। कुराश (मार्शल आर्ट) और वेटलिफ्टिंग (दोनों महिलाएं) में केवल 2 खिलाड़ियों को मंजूरी दी गई है।