सौरव गांगुली ने विश्व कप के लिए चुनी भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों को नहीं दी जगह
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के लिए हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया था। इसके बार भारत वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा।
टूर्नामेंट के लिए अभी भारतीय टीम को ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चुनाव किया है।
अपनी इस टीम में उन्होंने संजू सैमसन, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं दी है।
टीम
रोहित और गिल करेंगे पारी की शुरुआत
गांगुली ने ओपनिंग की जिम्मदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सौंपी है। मिडिल ऑर्डर में उन्होंने ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव को जगह दी।
उन्होंने ऑलराउंडर की रूप में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को चुना है।
पूर्व कप्तान ने तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को सौंपी है।
इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट कुलदीप यादव, जडेजा और अक्षर संभालेंगे।
टीम
गांगुली ने इन खिलाड़ियों को दी जगह
गांगुली ने ये चुनी टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
संजय बांगर ने विश्व कप के लिए चुनी थी टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव।