विनेश फोगाट और उनके कोच मिले कोरोना वायरस पॉजिटिव, अवार्ड समारोह में नहीं होंगे शामिल
हाल ही में इस साल के खेल अवार्ड्स के लिए चुने गए एथलीट्स और कोचों का नाम जारी किया गया था जिन्हें 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन खेल पुरस्कार दिए जाने थे। शनिवार को खेल दिवस पर पुरस्कार बांटे जाने थे, लेकिन उससे पहले महिला पहलवान विनेश फोगाट और उनके पर्सनल कोच प्रकाश दहिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब ये दोनों सोनीपत के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) सेंटर पर पुरस्कार लेने नहीं आएंगे।
विनेश ने ट्विटर पर दी पॉजिटिव होने की जानकारी
SAI ने गुरुवार को कहा था कि पुरस्कार हासिल करने वाले तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन उन्होंने किसी का नाम जाहिर नहीं किया था। शुक्रवार की शाम विनेश ने ट्वीट किया, 'कल लिए गए टेस्ट में मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मेरे अंदर कोई लक्षण नहीं है, लेकिन मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मेरे परिवार के लोग भी आइसोलेशन में हैं। मेरे संपर्क में आए लोग टेस्ट करा लें और सुरक्षित रहें।'
सुरक्षा के लिए दो अन्य खिलाड़ियों को समारोह में शामिल होने से रोका गया!
विनेश और दहिया बीते बुधवार को SAI सेंटर में अवार्ड्स के रिहर्सल के लिए गए थे और फिर गुरुवार को उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था। ऐसा बताया जा रहा है कि कबड्डी खिलाड़ी दीपक हूडा और हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह भी उस समय सेंटर में मौजूद थे। इन दोनों को अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने से मना कर दिया गया है क्योंकि शायद ये विनेश और दहिया के संपर्क में आए होंगे।
नरेन्द्र सिंह के खिलाफ होगी हाइ-लेवल जांच
हरियाणा के रहने वाले पर्वतारोही नरेन्द्र सिंह पर माउंट एवरेस्ट को फतह करने का झूठा दावा करने के आरोप लग रहे हैं। निर्णय लिया गया है कि शनिवार को उन्हें तेंजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंटर अवार्ड नहीं दिया जाएगा। कुछ भारतीय पर्वतारोहियों ने शिकायत की थी कि सिंह ने माउंट एवरेस्ट फतह करने का दावा करने के लिए 2016 में फोटो के साथ छेड़छाड़ की थी। शुक्रवार को इस मामले की हाइ-लेवल जांच करने के आदेश दिए गए हैं।
अवार्ड के लिए नहीं पहुंच सकेंगे 14 लोग
तीन लोग कोरोना पॉजिटिव होने के कारण नहीं आ सकेंगे तो वहीं एक के अवार्ड पर रोक लगाई जा चुकी है। इसके अलावा क्रिकेटर रोहित शर्मा, इशांत शर्मा, गोल्फर अदिति अशोक, टेनिस खिलाड़ी दिविज शरन और फुटबॉल कोच सुखविंदर सिंह विदेश में होने के कारण नहीं पहुंच सकेंगे। इसके अलावा पूर्व टेनिस खिलाड़ी नरेश कुमार, हॉकी खिलाड़ी दीपिका, पूर्व बॉक्सर लाखा सिंह और गजानंद यादव नहीं पहुंचेंगे। पुरुषोत्तम राय (79) की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।