टोक्यो ओलंपिक: कुश्ती में भारतीय महिला पहलवानों की चुनौती खत्म, ऐसा रहा प्रदर्शन
पिछले रियो ओलंपिक में कुश्ती में साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। वह कुश्ती में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी थी। इस बार टोक्यो ओलंपिक में भारत की चार महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया और कोई भी पदक हासिल नहीं कर सकी। पदक की दावेदार मानी जा रही विनेश फोगट ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया। टोक्यो खेलों में भारतीय महिला पहलवानों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
रेपचेज में हारी अंशु
महिलाओं की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में भारत की अंशु मलिक को प्रीक्वार्टर फाइनल में बेलारूस की इरिना कुराचकिना ने 8-2 से हराया। अंशु को हराने वाली कुराचकिना ने फाइनल में जगह बनाई और अंशु को रेपचेज के जरिए कांस्य पदक जीतने के लिए एक और मौका मिला, जिसमें भी उन्हें हार मिली। ROC की वी. कोब्लोवा ने रेपचेज-2 में अंशु को 5-2 से हरा दिया था।
क्वार्टरफाइनल में हारी विनेश
महिलाओं की फ्रीस्टाइल 53 किग्रा में विनेश को क्वार्टरफाइनल में बेलारूस की वनेसा कलाड्जिंसकाया ने 9-3 से हरा दिया। इसके अलावा विनेश रेपेचेज राउंड में प्रवेश नहीं कर सकीं। उनको क्वार्टर फाइनल में हराने वाली वनेसा को सेमीफाइनल में चीन की क़ियानयू पैंग ने हराया और उसी के साथ विनेश के कांस्य पदक की दौड़ से भी बाहर हो गई। इससे पहले विनेश ने प्रीक्वार्टरफाइनल में एस. मैट्ससन को 7-1 से हराया था।
अपने पहले मैच में हारी सोनम मलिक
महिलाओं के 62 किग्रा वर्ग में भारत की सोनम मलिक पहले ही मैच में हारकर बाहर हो गईं। सोनम को मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखू ने 2-2 से हराया। मैच खत्म होने के बाद स्कोर बराबरी पर था, लेकिन बोलोरतुया को ज्यादा अंक वाला दांव लगाने की वजह से विजेता घोषित किया गया। अगले राउंड में बोलोरतुया भी हार गई और इसी वजह से सोनम के रेपचेज राउंड में क्वालीफाई करने का मौका भी चला गया।
प्रभाव नहीं छोड़ सकी सीमा
महिलाओं की 50 किग्रा वर्ग में सीमा बिस्ला भी अपना पहला मैच हार गई। क्वार्टर फाइनल में सारा हम्दी ने सीमा को 3-1 से हरा दिया। अगले राउंड में हम्दी भी हार गई और सीमा का रेपचेज राउंड में खेलने के भी रास्ते बंद हो गए। मई 2021 में बुल्गारिया में खेली गई वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफायर्स के फाइनल में पहुंचते ही सीमा बिस्ला ने अपने ओलंपिक कोटे पर मुहर लगाई थी।
पहली बार सर्वाधिक चार भारतीय महिला पहलवानों ने लिया ओलंपिक में हिस्सा
यह पहली बार हुआ जब चार भारतीय महिला पहलवान किसी ओलंपिक में भाग लिया हो। बता दें पिछले रियो ओलंपिक 2106 में तीन भारतीय महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया था।