Page Loader
बांग्लादेश ने 249 रनों से जीता टी-20 मैच, केवल छह रनों पर ऑलआउट हुई विरोधी टीम

बांग्लादेश ने 249 रनों से जीता टी-20 मैच, केवल छह रनों पर ऑलआउट हुई विरोधी टीम

Dec 06, 2019
09:38 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को मालदीव क्रिकेट टीम को 249 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। साउथ एशियन गेम्‍स में बांग्लादेश की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए थे। जवाब में मालदीव की महिला क्रिकेट टीम सिर्फ छह रनों पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए निगार सुल्‍ताना (113*) और फरगाना हक (110*) ने तीसरे विकेट के लिए 236 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की।

टी-20 मैच

19 रनों पर दो विकेट खो चुकी थी बांग्लादेश

गौरतलब है कि बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने एक वक्त महज़ 19 रनों पर अपने दो विकेट खो दिए थे। ओपनिंग करने आईं शमीना सुल्ताना (05) और संजीदा इस्लाम (07) जल्द ही पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद निगार सुल्ताना नाबाद 113 और फरगाना हक नाबाद 110 ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 236 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करके स्कोर 255 तक पहुंचा दिया। सुल्ताना ने जहां 14 चौके और तीन छक्के लगाए, वहीं फरगाना ने 20 चौके जड़ दिए।

दूसरी पारी

सिर्फ छह रनों पर ऑलआउट हुई मालदीव

बांग्लादेश से मिले 256 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मालदीव की महिला क्रिकेट टीम की आठ खिलाड़ी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गईं। सिर्फ दो रन बनाने वाली शम्मा अली मालदीव की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। वहीं किन्नथ इस्माइल और सजा फतीमाथ ने 1-1 रन बनाया। मालदीव को दो रन अतिरिक्त के रूप में मिलें। इस तरह मालदीव की पूरी टीम 12.1 ओवर में महज़ छह रनों पर ऑलआउट हो गई।

प्रदर्शन

बांग्लादेश की रितु मोनी ने चार ओवर में फेंके तीन मेडन

बांग्लादेश के लिए पहला ओवर फेंकनी आईं रितु मोनी ने चार ओवर में तीन मेडन के साथ एक रन देकर तीन विकेट लिए। मोनी की जोड़ीदार सलमा खातून ने 3.2 ओवर में दो रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं अगर मालदीव की गेंदबाज़ों की बात करें, तो किन्नथ ने चार ओवर में 60 रन लुटाए। वहीं इशाल इब्राहिम और लत्शा हलीमथ ने अपने-अपने कोटे के ओवरों में 56-56 रन खर्च किए। सिर्फ मालदीव की शम्मा अली को एक विकेट मिला।

पुराना मामला

मालदीव के खिलाफ ही नेपाल की अंजली ने बिना रन दिए झटके थे छह विकेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में नेपाल महिला क्रिकेट टीम की अंजली ने मालदीव के खिलाफ ही बिना कोई रन दिए छह विकेट लिए थे। इस मैच में अंजली की घातक गेंदबाज़ी के आगे मालदीव की पूरी टीम महज़ 16 रनों पर सिमट गई थी। इस मैच में भी मालदीव की आठ खिलाड़ी खाता खोले बिना पवेलियन लौटी थीं। इसके बाद नेपाल महिला टीम ने 115 गेंद शेष रहतेे हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

जानकारी

साउथ एशियन गेम्स में चार टीमें ले रहीं हैं हिस्सा

साउथ एशियन गेम्स में नेपाल, मालदीव, बांग्लादेश और श्रीलंका की महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में टॉप-2 टीमें गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए लड़ेंगी। आखिरी दो स्थान की टीमों का मुकाबला ब्रॉन्ज मेडल के लिए होगा।