LOADING...
रोम रैंकिंग सीरीज रेसलिंग में बजरंग पुनिया ने जीता स्वर्ण पदक

रोम रैंकिंग सीरीज रेसलिंग में बजरंग पुनिया ने जीता स्वर्ण पदक

लेखन Neeraj Pandey
Mar 08, 2021
06:27 am

क्या है खबर?

भारतीय पुरुष पहलवान बजरंग पुनिया ने बीती रात कमाल करते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें क्यों भारत के सबसे बेहतरीन पहलवानों में से एक माना जाता है। पुनिया ने रोम में चल रही मैटियो पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में मंगोलिया के तुमुर ओचिर को 65 किलोग्राम भारवर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता है। मैच खत्म होने के 30 सेकेंड पहले तक पुनिया पीछे चल रहे थे।

रोम रैंकिंग

रोम रैंकिंग में बजरंग ने जीता लगातार दूसरा स्वर्ण पदक

2-0 से मैच में पिछड़ रहे पुनिया ने मैच के आखिरी 30 सेकेंड में 2-प्वाइंटर लगाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। पुनिया ने अपनी डिफेंसिव स्किल का अच्छा प्रदर्शन किया और ओचिर को अपनी बढ़त बढ़ाने का मौका नहीं दिया। रोम की इस रैंकिंग सीरीज में यह पुनिया द्वारा जीता गया लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले जनवरी 2020 में उन्होंने अमेरिका के जॉर्डन ओलिवर को फाइनल में हराया था।

जानकारी

ऐसा रहा रोम में बजरंग का सफर

बजरंग ने पहले तुर्की के पूर्व कैडेट वर्ल्ड चैंपियन सेलिम कोजान को 7-0 से हराया था। इसके बाद कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने अमेरिका के जोसेफ क्रिस्टोफर एमसी को सेमीफाइनल में 6-3 के अंतर से हराया था।

ट्विटर पोस्ट

SAI द्वारा किया गया ट्वीट

सोशल मीडिया

ओलंपिक की तैयारी के लिए सोशल मीडिया से दूर हुए हैं बजरंग

हाल ही में बजरंग ने घोषणा की थी कि टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को अच्छे से जारी रखने के लिए वह सोशल मीडया से दूरी बना रहे हैं और उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिए हैं। इस साल होने वाले ओलंपिक में बजरंग से पदक लाने की काफी ज्यादा उम्मीद की जा रही है। बजरंग अब तक एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में एक-एक तो वहीं एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

जानकारी

रोहित ने गंवाया कांस्य जीतने का मौका

ओचिर ने फाइनल में दो भारतीय पहलवानों के लड़ने की उम्मीद को खत्म किया क्योंकि उन्होंने रोहित कुमार को सेमीफाइनल में 4-0 से हराया। इससे पहले रोहित ने तुर्की के हमजा अलाका के खिलाफ पदक वाला मैच 10-12 के अंतर से हराया था।

विनेश फोगाट

विनेश फोगाट ने भी जीता है स्वर्ण पदक

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने दो हफ्तों के भीतर अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। रोम में चल रही मैटियो पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में उन्होंने कनाडा की डियाना विकर को 4-0 से हराकर दूसरा स्वर्ण जीता है। इस जीत के साथ ही उन्होंने 53 किलोग्राम भार वर्ग में टॉप रैंकिंग दोबारा हासिल कर ली है। विनेश ने अपने सभी अंक पहले दौर में ही हासिल किए थे और दूसरे दौर में वह अपनी बढ़त बरकरार रखने में कायम रहीं।