विनेश फोगाट ने रोम इवेंट में जीता स्वर्ण पदक, दोबारा हासिल की टॉप रैंकिंग
क्या है खबर?
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने दो हफ्तों के भीतर अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। रोम में चल रही मैटियो पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में उन्होंने कनाडा की डियाना विकर को 4-0 से हराकर दूसरा स्वर्ण जीता है।
इस जीत के साथ ही उन्होंने 53 किलोग्राम भार वर्ग में टॉप रैंकिंग दोबारा हासिल कर ली है। विनेश ने अपने सभी अंक पहले दौर में ही हासिल किए थे और दूसरे दौर में वह अपनी बढ़त बरकरार रखने में कायम रहीं।
ट्विटर पोस्ट
SAI द्वारा किया गया ट्वीट
#TOPSAthlete wrestler @Phogat_Vinesh continues her positive return to competitive action as she wins the gold medal in women’s 53 kg at the #MatteoPellicone #WrestleRome ranking series. She did not drop a point in any of her five matches in this tournament. #Wrestling pic.twitter.com/RA6t0f12e1
— SAIMedia (@Media_SAI) March 6, 2021
अंक
प्रतियोगिता में विनेश ने नहीं गंवाया एक भी अंक
इस प्रतियोगिता में विनेश ने एक भी अंक नहीं गंवाया है। आठ महिलाओं वाली प्रतियोगिता में उन्होंने तीन में से अपने दो मैच अपनी विपक्षी को पिन करके जीते हैं तो वहीं दो अन्य मैचों में उन्हें इंजरी वॉकआउट मिले हैं।
प्रतियोगिता में उन्होंने विश्व की नंबर तीन वरीयता वाली पहलवान के रूप में उपस्थिति दर्ज काई थी, लेकिन 14 अंक अर्जित करके वह दोबारा विश्व की नंबर एक पहलवान बन गई हैं।
प्रतिक्रिया
इस प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं विनेश
News18 के मुताबिक विनेश ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग से कहा, "इस प्रदर्शन से मैं संतुष्ट नहीं हूं। मैंने जीत हासिल की, लेकिन मैं अधिक आक्रमण करना चाहती हूं। मैं अपने स्कोर 4-0 से और अधिक करना चाहती हूं। भले ही मेरे दिमाग को यह चीज पता है, लेकिन मेरा शरीर ऐसा होने से रोक रहा है।"
इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी हमवतन नंदिनी शलोखे को भी हराया था।
टोक्यो ओलंपिक
टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगी विनेश
पिछले साल होने के लिए शेड्यूल टोक्यो ओलंपिक के लिए विनेश क्वालीफाई कर चुकी हैं। कोरोना वायरस के कारण ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित किया गया था और इसे इस साल आयोजित किया जाना है।
विनेश कॉमनवेल्श और एशियन गेम्स दोनों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं। 2016 में उन्हें अर्जुन अवार्ड दिया गया था। 2020 में वह खेल रत्न से सम्मानित हुई थीं।