टोक्यो ओलंपिक: लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के अपने दूसरे मुकाबले में जीत हासिल की है। पूनिया ने इरान के मोर्तजा घासी को चित करके यह जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही पूनिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इससे पहले बजरंग ने टोक्यो ओलंपिक के अपने पहले मैच में किर्गिस्तान के एर्नाजर आक्मतालिएव को हराया था।
इरानी पहलवान को चित करके बजरंग ने जीता क्वार्टर फाइनल
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बजरंग पहले हाफ के बाद 1-0 से पिछड़ रहे थे। दूसरे हाफ में भी आधा समय निकल चुका था और उन्हें कुछ अदभुत करने की जरूरत थी। इस दौरान उन्होंने इरान के पहलवान को चित करके जीतने का फैसला किया और इसमें सफल भी रहे। इससे पहले बीते गुरुवार को रजत पदक जीतने वाले रवि दहिया ने भी इसी प्रकार हारा हुआ मुकाबला जीत लिया था।
आज ही होगा बजरंग का सेमीफाइनल मैच
लगातार दो मैच जीत चुके बजरंग का सेमीफाइनल मैच भी आज ही होगा। भारतीय समयानुसार दोपहर 02:52 बजे उनका सामना अजरबैजान के हाजी अलिएव से होगा।
बजरंग के नाम रहा पहले राउंड के मुकाबले का पहला हाफ
मैच की शुरुआत काफी तेज रही और तीन मिनट के पहले हाफ में दोनों ही पहलवान काफी एक्टिव नजर आए। लगभग दो मिनट का समय बीत जाने के बाद बजरंग ने मैच का पहला अंक हासिल किया। पहला हाफ समाप्त होने से 40 सेकेंड पहले आक्मतालिएव ने बजरंग को मैट से बाहर करके स्कोर 1-1 से बराबर किया। बजरंग ने अंतिम सेकेंड्स में शानदार खेल दिखाते हुए एक साथ दो अंक हासिल कर लिए।
सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग
दूसरे हाफ में किर्गिस्तानी पहलवान ने की वापसी
पहले हाफ में 3-1 की बढ़त लेने के बाद बजरंग ने दूसरे हाफ की शुरुआत भी आक्रमण के साथ की थी। पहले हाफ की तरह दूसरे हाफ में भी पहले दो मिनट तक कोई पहलवान अंक हासिल नहीं कर सका। अंतिम 20 सेकेंड में आक्मतालिएव ने दो और अंक हासिल करके मैच रोमांचक बना दिया। हालांकि, उन्होंने एक-एक करके अंक हासिल किए थे और बजरंग ने एक बार में ही दो अंक हासिल किया था।
महिला वर्ग में समाप्त हुई भारत की चुनौती
महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत की चुनौती समाप्त हो चुकी है। बजरंग से पहले सीमा बिस्ला ने ट्यूनीशिया की सार्रा हमदी के खिलाफ मुकाबले में हार झेली थी। बिस्ला को अपने पहले मुकाबले में 3-1 से हार मिली। बिस्ला की हार के साथ ही कुश्ती में महिला वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। सभी भारतीय महिला पहलवान टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो चुकी हैं।