अगले साल फरवरी में इंग्लैंड को होस्ट करेगा भारत- सौरव गांगुली
कोरोना के कारण क्रिकेट जगत को काफी बड़ा झटका लगा है, लेकिन धीरे-धीरे मैचों और टूर्नामेंट्स की वापसी हो रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली भारत में घरेलू क्रिकेट शुरु कराने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी साफ किया है कि भारत अगले साल फरवरी में इंग्लैंड को होस्ट करेगी और इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे।
फरवरी में इंग्लैंड को होस्ट करेगा भारत- गांगुली
गांगुली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम और BCCI भविष्य के लिए किए अपने वादों को पूरा करने का काम करेगी। उन्होंने आगे कहा, "इस साल दिसंबर में शुरु हो रही अपनी सीरीज़ के लिए सीनियर भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी और फिर वहां से वापस आकर अगले साल फरवरी में इंग्लैंड को होम सीरीज़ में होस्ट करेगी।" गांगुली ने बताया कि इसके बाद अप्रैल में IPL खेला जाएगा।
टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत आएगी इंग्लैंड
हाल ही में आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इंग्लैंड अगले साल जनवरी में टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर आने वाला है कोरोना वायरस के कारण इंग्लिश टीम के सामने 14 दिन के क्वारंटाइन का नियम हो सकता है। इसको देखते हुए सीरीज़ काफी लंबी जा सकती है। फरवरी में यदि दौरे की शुरुआत होगी तो मार्च अंत तक इसका समापन हो सकता है।
समय और परिस्थितियां सही होने पर होगी घरेलू क्रिकेट की वापसी- गांगुली
घरेलू सीजन की शुरुआत के बारे में गांगुली ने कहा कि इसकी वापसी तभी होगी जब समय और परिस्थिति सही होगी। उन्होंने कहा, "BCCI पूरी कोशिश कर रही है कि परिस्थितियां सही होने पर घरेलू क्रिकेट की वापसी कराई जा सके। खिलाड़ियों और अन्य सभी लोगों की स्वास्थ्य कुशलता बोर्ड की पहली प्राथमिकता है। भविष्य में होने वाले एक्शन के लिए सभी सदस्यों को जानकारी दी जाएगी और उनसे सलाह मांगी जाएगी।"
इस साल केवल रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आयोजन का है प्लान
इस साल केवल रणजी ट्राफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आयोजन की ही तैयारी है। नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) प्रमुख राहुल द्रविड़ और हेमंग अमीन द्वारा बनाए गए प्लान के मुताबिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 19 नवंबर से सात दिसंबर तक हो सकता है। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 13 दिसंबर से हो सकती है। जूनियर टूर्नामेंट्स और महिला क्रिकेट के घरेलू कैलेंडर में कोई कटौती नहीं की जाएगी।