LOADING...
अगले साल फरवरी में इंग्लैंड को होस्ट करेगा भारत- सौरव गांगुली

अगले साल फरवरी में इंग्लैंड को होस्ट करेगा भारत- सौरव गांगुली

लेखन Neeraj Pandey
Aug 22, 2020
03:26 pm

क्या है खबर?

कोरोना के कारण क्रिकेट जगत को काफी बड़ा झटका लगा है, लेकिन धीरे-धीरे मैचों और टूर्नामेंट्स की वापसी हो रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली भारत में घरेलू क्रिकेट शुरु कराने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी साफ किया है कि भारत अगले साल फरवरी में इंग्लैंड को होस्ट करेगी और इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे।

बयान

फरवरी में इंग्लैंड को होस्ट करेगा भारत- गांगुली

गांगुली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम और BCCI भविष्य के लिए किए अपने वादों को पूरा करने का काम करेगी। उन्होंने आगे कहा, "इस साल दिसंबर में शुरु हो रही अपनी सीरीज़ के लिए सीनियर भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी और फिर वहां से वापस आकर अगले साल फरवरी में इंग्लैंड को होम सीरीज़ में होस्ट करेगी।" गांगुली ने बताया कि इसके बाद अप्रैल में IPL खेला जाएगा।

इंग्लैंड का भारत दौरा

टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत आएगी इंग्लैंड

हाल ही में आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इंग्लैंड अगले साल जनवरी में टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर आने वाला है कोरोना वायरस के कारण इंग्लिश टीम के सामने 14 दिन के क्वारंटाइन का नियम हो सकता है। इसको देखते हुए सीरीज़ काफी लंबी जा सकती है। फरवरी में यदि दौरे की शुरुआत होगी तो मार्च अंत तक इसका समापन हो सकता है।

Advertisement

गांगुली

समय और परिस्थितियां सही होने पर होगी घरेलू क्रिकेट की वापसी- गांगुली

घरेलू सीजन की शुरुआत के बारे में गांगुली ने कहा कि इसकी वापसी तभी होगी जब समय और परिस्थिति सही होगी। उन्होंने कहा, "BCCI पूरी कोशिश कर रही है कि परिस्थितियां सही होने पर घरेलू क्रिकेट की वापसी कराई जा सके। खिलाड़ियों और अन्य सभी लोगों की स्वास्थ्य कुशलता बोर्ड की पहली प्राथमिकता है। भविष्य में होने वाले एक्शन के लिए सभी सदस्यों को जानकारी दी जाएगी और उनसे सलाह मांगी जाएगी।"

Advertisement

घरेलू कैलेंडर

इस साल केवल रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आयोजन का है प्लान

इस साल केवल रणजी ट्राफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आयोजन की ही तैयारी है। नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) प्रमुख राहुल द्रविड़ और हेमंग अमीन द्वारा बनाए गए प्लान के मुताबिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 19 नवंबर से सात दिसंबर तक हो सकता है। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 13 दिसंबर से हो सकती है। जूनियर टूर्नामेंट्स और महिला क्रिकेट के घरेलू कैलेंडर में कोई कटौती नहीं की जाएगी।

Advertisement