सितंबर में इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की प्रारंभिक टीम, बड़े खिलाड़ियों की वापसी
पिछले हफ्ते ही रिपोर्ट आई थी कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को सितंबर में इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारी करने को बोल दिया गया है। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने सितंबर के इंग्लैंड दौरे के लिए 26 लोगों की प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई ऐसे क्रिकेटर्स भी शामिल हैं जिन्हें बोर्ड ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल नहीं किया था। आइए जानते हैं पूरी टीम और वापसी करने खिलाड़ी।
इन खिलाड़ियों की हुई वापसी, इन्हें किया गया नजरअंदाज
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर होने के बावजूद उस्मान ख्वाजा और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की टीम में वापसी हुई है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर हो जाने के बावजूद अनुभवी तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाई को टीम में शामिल किया गया है। पिछले साल विश्वकप टीम का हिस्सा रहने वाले शॉन मार्श और नाथ कूल्टर-नाइल के साथ ही पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम में जगह नहीं मिली है।
टीम में शामिल किए गए तीन अनकैप्ड खिलाड़ी
बिग बैश लीग में दमदार प्रदर्शन के बाद डेनिएल सैम्स, रिली मेरेडिथ और जोस फिलिपे की अनकैप्ड तिकड़ी को टीम में जगह मिली है। सिडनी थंडर्स के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम्स 30 विकेट लेकर BBL में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। विकेटकीपर फिलिपे ने फाइनल में अर्धशतक सहित कुल 487 रन बनाए थे। चोट के कारण बाहर होने से पहले तक तेज गेंदबाज मेरेडिथ ने छह मैचों में 10 विकेट लिए थे।
इसी महीने होना था दौरा, कोरोना के कारण हुआ था स्थगित
ऑस्ट्रेलिया को इसी महीने तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए इंग्लैंड का दौरा करना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण सीरीज़ को स्थगित कर देना पड़ा। चोटिल खिलाड़ियों के लिए रिप्लेसमेंट लाने की दिक्कत और बॉर्डर सील रहने के चलते ऑस्ट्रेलिया को सीरीज़ के लिए बड़ी स्क्वॉड ले जाना होगा। इसके अलावा वहां सभी को 14 दिन का क्वारंटाइन भी बिताना होगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम
इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम: सीन एबॉट, एस्टन अगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबूशेन, नॉथन ल्योन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडर्मेट, रिली मेडेरिथ, माइकल नेसेर, जोश फिलिपे, डेनिएल सैम्स, डार्सी शॉर्ट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्र्यू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैंपा।