कैरेबियन प्रीमियर लीग: प्रवीण तांबे ने ड्रॉफ्ट में दिया अपना नाम, BCCI की अनुमति का इंतजार
मुंबई के दिग्गज लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने अपना नाम कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के ड्रॉफ्ट में दिया है। हालांकि, तांबे ने अभी घरेलू क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है और इसी कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा उन्हें अनुमति मिलने की उम्मीद कम ही है। CPL ने फिलहाल खिलाड़ियों को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है और बीते मंगलवार को ही इसका ड्रॉफ्ट होना था।
विदेश में खेलने के लिए तांबे को लेना होगा संन्यास- BCCI ऑफिशियल
भले ही तांबे ने अपना नाम ड्रॉफ्ट के लिए दे दिया है, लेकिन उन्हें CPL खेलने के लिए घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहना होगा। एक BCCI ऑफिशियल ने PTI से कहा, "विदेश में खेलने के लिए तांबे को संन्यास लेना ही पड़ेगा। किसी भी मामले में IPL गवर्निंग काउंसिल को उनका भाग्य तय करना है क्योंकि अबु धाबी टी-10 लीग में खेलकर वह पहले ही BCCI के नियम तोड़ चुके हैं। वह अभी भी सक्रिय घरेलू खिलाड़ी हैं।"
IPL में खेलने के लिए अयोग्य करार दिए जा चुके हैं तांबे
तांबे को IPL 2020 के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 लाख रूपये की कीमत में खरीदा था। हालांकि, लीग शुरु होने से पहले ही उन्हें इसमें खेलने के लिए अयोग्य करार दिया गया। दरअसल तांबे ने पिछले साल अबु धाबी टी-10 लीग में हिस्सा लिया था और BCCI के नियम टूटे थे। भारत का वही खिलाड़ी विदेशी लीग्स में खेल सकता है जिसने भारत के सभी प्रकार के क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
कनाडा में खेलने के लिए युवराज ने लिया था संन्यास
पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ग्लोबल टी-20 लीग कनाडा में खेलने के लिए ही क्रिकेट को अलविदा कहा था। युवराज को IPL 2019 में केवल चार मैच खेलने का मौका मिला था और उन्हें भारतीय क्रिकेट में उम्मीदें नहीं दिखाई दे रही थीं। इसी कारण युवराज ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहते हुए विदेशी टी-20 लीग में हिस्सा लिया। युवराज ने भी पिछले साल टी-10 लीग में हिस्सा लिया था।
IPL में खेलने और बिकने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं तांबे
तांबे को 2013 में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था और IPL में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। उस समय 41 साल के तांबे ने बिना कोई फर्स्ट-क्लास मैच खेले IPL डेब्यू किया था। राजस्थान के लिए खेलते हुए तांबे ने शानदार प्रदर्शन किया। हैट्रिक लेने के साथ ही वह लाइमलाइट में आए। उन्होंने गुजरात लॉयंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी 1-1 सीजन खेला है। इस साल वह नीलामी में बिकने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे।
तांबे ने खेले हैं 33 IPL मैच
तांबे अब तक राजस्थान रॉयल्स (2013-2015), गुजरात लॉयंस (2016) और सनराइजर्स हैदराबाद (2017) के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 33 IPL मैचों में 7.75 की इकॉनमी के साथ 28 विकेट लिए हैं।