BCCI ने किया प्रोटोकॉल में बदलाव, टूर्नामेंट की शुरुआत से ही उपलब्ध होंगे ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाड़ी
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 16 सितंबर तक इंटरनेशनल सीरीज़ में व्यस्त रहेंगे और इसी कारण उनके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती कुछ मैच मिस करने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) जेक लश मैक्रम ने ANI को बताया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने प्रोटोकॉल में बदलाव किया है। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी शुरुआत से ही लीग का हिस्सा होंगे।
पहले मैच से उपलब्ध होंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैैंड के खिलाड़ी- COO
राजस्थान के COO ने बताया कि प्रोटोकॉल बदल दिए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी लीग के पहले मैच से ही उपलब्ध होंगे। उन्होंने आगे कहा, "पिछले कुछ दिनों में BCCI प्रोटोकॉल बदले गए हैं और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि IPL से पहले सीरीज़ में शामिल रहने वाले हमारे खिलाड़ी सीजन के पहले मैच से ही उपलब्ध होंगे। वैसे हमारी टीम में अच्छी गहराई जिससे हम किसी भी स्थिति से निपट सकते हैं।"
BCCI ने बनाया था यह प्रोटोकॉल
BCCI द्वारा IPL के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल में भारतीय खिलाड़ी UAE निकलने से पहले क्वारंटाइन हुए थे। UAE निकलने से पहले उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया और यह टेस्ट लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी का किया जाएगा। इसके अलावा UAE पहुंचने के बाद खिलाड़ी छह दिन क्वारंटाइन में रहेंगे और पहले, तीसरे तथा छठे दिन उन्हें टेस्ट से गुजरना होगा। तीनो में निगेटिव आने के बाद खिलाड़ी बॉयो-बबल में एंट्री लेंगे।
बॉयो-सेक्योर वातावरण से आने वाले खिलाड़ियों को छूट देने की हो रही मांग
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बॉयो-सेक्योर वातावरण में सीरीज़ खेलेंगे और इस कारण उन्हें UAE में क्वारंटाइन नहीं किए जाने की मांग हो रही है। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चेयरमैन संजीव चूरीवाला ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बॉयो-सेक्योर वातावरण से आने वाले खिलाड़ियों को क्वारंटाइन नहीं किया जाना चाहिए। उम्मीद है कि BCCI और UAE इस मसले पर सही निर्णय लेंगे।
04 सितंबर से शुरु होगा ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा
पहला टी-20: 04 सितंबर, साउथहैम्पटन। दूसरा टी-20: 06 सितंबर, साउथहैम्पटन। तीसरा टी-20: 08 सितंबर, साउथहैम्पटन। पहला वनडे: 11 सितंबर, मैनचेस्टर। दूसरा वनडे: 13 सितंबर, मैनचेस्टर। तीसरा वनडे: 16 सितंबर, मैनचेस्टर। 21 खिलाड़ियों वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 अगस्त को इंग्लैंड पहुंच सकती है और इंग्लैंड के नियमों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन होने की जरूरत नहीं है।