निकट भविष्य में भारत में किसी प्रकार के क्रिकेट का आयोजन नहीं होगा- सौरव गांगुली
कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व में खेलों के आयोजन पर रोक लगी है, लेकिन यूरोप के कुछ देशों में मई के अंत में दर्शकों के बिना खेलों का आयोजन शुरु होने की रिपोर्ट्स आ रही हैं। इन्हीं रिपोर्ट्स के मद्देनजर बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली से भारत में क्रिकेट की संभावनाओं के बारे में पूछा गया। इस पर गांगुली ने कहा कि भारत में निकट भविष्य में किसी प्रकार का मैच नहीं खेला जाएगा।
मैच के लिए खतरे में नहीं डाल सकते लोगों की जान- गांगुली
गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह खेल के लिए लोगों की जान खतरे मेम नहीं डाल सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, "जर्मनी और भारत की सामाजिक सच्चाई काफी अलग है और निकट भविष्य में भारत में किसी प्रकार का क्रिकेट नहीं खेला जाएगा। अभी तो बहुत तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि जब लोगों की जान को खतरा हो तो मैं खेल में विश्वास नहीं रखता।"
वैक्सीन आने तक नहीं होना चाहिए क्रिकेट- हरभजन
हरभजन सिंह का भी कहना है कि भारत में फैंस केवल स्टेडियम ही नहीं बल्कि एयरपोर्ट और होटल्स में भी बड़ी संख्या में जुटते हैं। उन्होंने कहा, "स्टेडियम के बाहर या फिर एयरपोर्ट पर आने वाली भीड़ को आप किस तरह रोकेंगे। कोरोना के लिए जब तक कोई वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक कोई टॉप-फ्लाइट क्रिकेट नहीं खेली जानी चाहिए।" हरभजन ने यह भी कहा कि यदि कोई खिलाड़ी ही संक्रमित होता है तो क्या होगा।
9 मई से शुरु हो सकती है बुंदशलीगा
जर्मनी की टॉप टियर फुटबॉल बुंदशलीगा को नौ मई से दोबारा शुरु कराया जा सकता है। इसमें खेलने वाले 18 क्लबों के खिलाड़ी छोट-छोट ग्रुप में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तीन हफ्ते पहले ही ट्रेनिंग पर लौट चुके हैं। बुंदशलीगा को खाली स्टेडियम में कराया जाएगा और ऐसा हो सकता है कि कोरोना वायरस के कारण रोक लगने के बाद खेली जाने वाली यूरोप की यह पहली लीग बने।
अनिश्चित समय के लिए स्थगित है IPL
कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को पहले 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ाया गया था। हालांकि, लॉकडाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 03 मई तक कर दिए जाने के बाद इसे अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल इसके आयोजन के लिए हर संभव विकल्प पर विचार किया जा रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि विंटर सीजन में इसे आयोजित किया जा सकता है।
भारत में यह है कोरोना की स्थिति
बुधवार सुबह तक भारत में कुल 19,984 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 15,474 सक्रिय मामले हैं, 3,869 ठीक हो चुके हैं और 640 अपनी जान गंवा चुके हैं।