Page Loader
एजबेस्टन टेस्ट: 284 पर सिमटी इंग्लैंड की पारी, भारत को मिली 132 रनों की बढ़त
भारत ने हासिल की अच्छी बढ़त (तस्वीर: ट्विटर/BCCI)

एजबेस्टन टेस्ट: 284 पर सिमटी इंग्लैंड की पारी, भारत को मिली 132 रनों की बढ़त

लेखन Neeraj Pandey
Jul 03, 2022
07:31 pm

क्या है खबर?

एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 284 रनों पर समाप्त करते हुए 132 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरेस्टो (106) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। आइए जानते हैं कैसी रही इंग्लैंड की पारी और अन्य जरूरी बातें।

शुरुआत

अच्छी नहीं रही इंग्लैंड की शुरुआत

इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने 16 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद 27 के स्कोर पर दूसरा और 43 के स्कोर पर उन्होंने तीसरा विकेट गंवा दिया था। जसप्रीत बुमराह ने ये तीनों विकेट हासिल किए थे। लगातार गिर रहे विकेट के बीच बार-बार बारिश के कारण मैच का रुकना भी इंग्लैंड के लिए बड़ी चुनौती बनी थी।

बेयरेस्टो और स्टोक्स

बेयरेस्टो और स्टोक्स ने की 64 रनों की साझेदारी

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवा दिए थे और तीसरे दिन की शुरुआत में बेन स्टोक्स तथा जॉनी बेयरेस्टो को संघर्ष करना पड़ रहा था। स्टोक्स को दो जीवनदान मिले, लेकिन वह उनका फायदा नहीं ले पाए। स्टोक्स 25 रन बनाने के बाद आउट हुए। उन्होंने बेयरेस्टो के साथ छठे विकेट के लिए 64 रनों की अहम साझेदारी की थी।

जॉनी बेयरेस्टो

बेयरेस्टो ने लगाया लगातार तीसरे टेस्ट में शतक

बेयरेस्टो ने अपनी पारी की पहली 60 गेंदों में केवल 12 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 119 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। जनवरी 2016 के बाद यह भारत के खिलाफ सबसे तेज टेस्ट शतक है। इस साल अब तक बेयरेस्टो पांच टेस्ट शतक लगा चुके हैं। वह पांचवें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक साल में संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही भारत की गेंदबाजी

भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 11.3 ओवर्स में 66 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। कप्तान बुमराह ने 19 ओवरों में 68 रन खर्च किए और उन्हें तीन विकेट मिला। मोहम्मद शमी सबसे किफायती रहे और उन्होंने सबसे अधिक 22 ओवर फेंकने के बाद केवल 78 रन दिए और दो विकेट हासिल किए। शार्दुल ठाकुर को भी एक विकेट मिला। रविंद्र जडेजा ने केवल दो ओवर ही फेंके।