तीसरा वनडे: भारत ने श्रीलंका को रिकॉर्ड अंतर से हराकर किया क्लीन स्वीप, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में रविवार को भारत ने श्रीलंका को 317 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।
यह तीसरा मौका है जब भारत ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर हराया है।
आइये एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
सबसे बड़ी जीत
वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत
श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारत की ये रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।
इससे पहले भारत की इस फॉर्मेट में मेहमानों के खिलाफ सबसे बड़ी जीत 183 रनों की थी, जो उसने मार्च, 2003 में दर्ज की थी।
भारत की वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से भी यह ये सबसे बड़ी जीत है।
इससे पूर्व भारत की वनडे में सबसे बड़ी जीत 19 मार्च, 2007 को बरमूडा (257 रनों से) के खिलाफ आई थी।
लेखा-जोखा
भारत ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 390 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया।
भारत के लिए विराट कोहली (166*) और शुभमन गिल (116) ने शानदार शतक जमाए।
391 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम 22 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 73 रन ही बना सकी।
श्रीलंका से नुवानिदु फर्नांडो ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज (4/32) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
श्रीलंका
ऐसे ढह गई श्रीलंकाई टीम
इस मुकाबले में श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी बेहद निचले दर्जे की साबित हुई।
टीम की शुरुआत काफी खराब रही और दूसरे ही ओवर में ओपनर अविष्का फर्नांडो (1) चलते बने। इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे जिससे टीम अंत तक नहीं उबर सकी।
कुशल मेंडिस (4), चरीथ असलंका (1), वनिंदु हसरंगा (1) और चमीका करुणारत्ने (1) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। टीम के आठ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक छूने को तरस गए।
जानकारी
पहली बार वनडे में किसी टीम ने 300 से अधिक रनों से जीता मुकाबला
भारत ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने वनडे में 300 रनों से अधिक के अंतर से जीत दर्ज की है। भारत की श्रीलंका के खिलाफ ये इस फॉर्मेट में 96वीं जीत रही। ये एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड है।
भारत
भारत की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करते हुए कई कीर्तिमान स्थापित किए।
कोहली और गिल के शतकों की बदौलत भारत श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अपना चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा।
मेहमानों के खिलाफ भारत ने 11वीं बार वनडे में 350 और उससे अधिक का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका के खिलाफ भारत के सबसे बड़ा वनडे स्कोर 414/7 रनों का है, जो उसने दिसंबर, 2009 में बनाया था।
विराट कोहली
रिकॉर्ड छक्कों के साथ विराट ने खेली शानदार पारी
विराट ने 110 गेंदों का सामना करते हुए अपने वनडे करियर का 46वां शतक (166*) जमाया।
उन्होंने इस पारी में रिकॉर्ड आठ छक्के भी लगाए। इससे पहले उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी में सात छक्के जमाए थे।
वनडे में किसी भारतीय गैर सलामी बल्लेबाज का यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर रहा।
विराट ने 106 गेंदों में 150 रन पूरे किए। वह भारत में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
प्लेयर ऑफ द सीरीज
वनडे में 9वीं बार सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए विराट
सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट को 'प्लेयर ऑफ मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के पुरस्कार से नवाजा गया।
विराट ने सीरीज के तीन मैचों में 141.50 की औसत और 137.38 की स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए।
विराट को वनडे में 9वीं बार सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। उन्होंने क्रिस गेल और शॉन पोलक (8-8) को पीछे छोड़ा। अब उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर (14) और सनथ जयसूर्या (11) हैं।
शुभमन गिल
गिल ने जमाया वनडे करियर का दूसरा शतक
युवा बल्लेबाज गिल ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया।
उन्होंने 119.59 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों में 116 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और दो छक्के जमाए।
गिल के वनडे करियर का ये 18वां ही मैच और वे 894 रन बना चुके हैं। वह शुरुआती 18 वनडे में तीसरे सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उनसे आगे फखर जमान (1,065) और इमाम उल हक (910) हैं।