पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी आंकड़े
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में सोमवार को आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान का अपने घर में कीवी टीम के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने पिछले आठ वनडे में न्यूजीलैंड को हराया है। ऐसे में कीवी टीम केन विलियमसन की कप्तानी में जीत के सिलिसले को रोकने का प्रयास करेगी। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। आइए जानते हैं मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
चोट से परेशान है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान के दो बड़े स्टार खिलाड़ी शादाब खान और शाहीन अफरीदी चोटिल हैं और इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है। ऐसे में ये टीम के लिए बड़ा झटका है। हालांकि, फखर जमान और हारिस सोहेल की टीम में वापसी हुई है। टीम की बल्लेबाजी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के इर्द गिर्द रहेगी। संभावित एकादश: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन
न्यूजीलैंड की टीम लग रही मजबूत
न्यूजीलैंड की वनडे टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम जैसे शानदार बल्लेबाज हैं तो लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउथी जैसे अनुभवी गेंदबाज भी टीम का हिस्सा हैं। ईशा सोढ़ी और माइकल ब्रेसवल स्पिन में टीम की कमाल संभालते नजर आ सकते हैं। संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, फिन एलेन, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैचों के आंकड़े
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच अब तक 107 वनडे अंतरराष्ट्रीय में आमना-सामना हुआ है। पाकिस्तान टीम इनमें से 55 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने 48 मैच जीते हैं। दोनों के बीच तीन मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में तीन रद्द हुए हैं, वहीं एक मैच पाकिस्तान ने जीता है और एक मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर वनडे में कमाल के फॉर्म में हैं। उन्होंने 2022 में नौ मैच में 84.87 की शानदार औसत से 679 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे। न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने 2022 में 13 मैच में 44.00 की औसत से 264 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दस विकेट भी झटके हैं। विलियमसन ने भी 2022 में सात मैच में 54.25 की औसत से 217 रन बनाए हैं।
कराची नेशनल स्टेडियम के आंकड़े
पाकिस्तान टीम ने कराची नेशनल स्टेडियम पर 41 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 22 में जीत हासिल की है और 19 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा दो मैच ड्रॉ रहे हैं। उनका इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 353 रन है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने यहां दो मैच खेले हैं। इसमें से उसे एक में जीत और एक में हार झेली है। इस मैदान पर कीवी टीम का सर्वोच्च स्कोर 235 रन का रहा है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान बल्लेबाज: बाबर आजम (कप्तान), केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे और फखर जमान। ऑलराउंडर्स: मोहम्मद नवाज और माइकल ब्रेसवेल (उपकप्तान)। गेंदबाज: टिम साउथी, हारिस रऊफ, नसीम शाह और ईश सोढ़ी। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 9 जनवरी (सोमवार) को नेशनल क्रिकेट स्टेडियम कराची में खेला जाएगा। इस मैच को दोपहर 3:00 बजे से सोनी नेटवर्क और सोनी लीव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।