हेडिंग्ले टेस्ट: दर्शकों ने की शर्मनाक हरकत, फील्डिंग कर रहे सिराज पर फेंकी गेंद
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट से एक बार फिर से इंग्लिश दर्शकों ने शर्मनाक हरकत की है। दरअसल, हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन बॉउंड्री पर फील्डिंग कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर दर्शकों द्वारा कथित तौर पर गेंद फेंकने का मामला सामने आया है। सिराज के साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत ने पहले दिन के खेल समाप्ति के बाद यह जानकारी दी है।
सिराज पर गेंद फेंके जाने से कोहली थे नाराज- पंत
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पंत से पूछा गया कि भारतीय कप्तान विराट कोहली क्यों नाराज नजर आ रहे थे, तब उन्होंने बताया, "मुझे लगता है कि किसी ने सिराज पर गेंद फेंकी। इसलिए वह (कोहली) नाराज थे। आप जो चाहे वह कह सकते हैं लेकिन फील्डर्स पर सामान मत फेंकिए। मेरा मानना है यह क्रिकेट के लिए ठीक नहीं है।" वहीं पहले दिन इंग्लिश समर्थक बॉउंड्री पर फील्डिंग कर रहे सिराज के खिलाफ लगातार हूटिंग करते हुए भी नजर आए।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुए थे सिराज
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में दर्शकों ने सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की थी। तब तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान अजिंक्या रहाणे ने मैच रेफरी डेविड बून से इस मामले की शिकायत की थी।
मुझे बल्लेबाजी के दौरान अम्पायर ने स्टांस बदलने के लिए कहा- पंत
पंत ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में बताया कि उन्हें अम्पायर ने स्टांस बदलने के लिए कहा था। उन्होंने आगे कहा, "क्योंकि मैं क्रीज के बाहर खड़ा था और मेरा फ्रंट-फुट डेंजर एरिया में आ रहा था, इसलिए अंपायर ने मुझसे कहा कि आप वहां खड़े नहीं हो सकते। मुझे अपना स्टांस बदलना पड़ा, लेकिन एक क्रिकेटर के रूप में, मुझे इसके बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।"
दूसरे लॉर्ड्स टेस्ट में राहुल पर फेंके गए थे शैम्पेन के ढक्कन
लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी दर्शकों से शर्मनाक व्यवहार देखने को मिला था। जब दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल जब बॉउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तब कुछ दर्शकों ने शैम्पेन के ढक्कन उनकी ओर फेंके थे। दर्शकों की इस निंदनीय हरकत से राहुल नाराज नजर आए थे। इस घटना के दौरान कुछ पल खेल रोकना भी पड़ा था।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाई बढ़त
हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 120 रन बनाकर पहली पारी में 42 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड से रोरी बर्न्स (52) और हसीब हमीद (58) ने अर्धशतक लगाए हैं और दिन का खेल समाप्त होने तक क्रीज पर बने हुए हैं। इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 78 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
भारत ने बनाया नौवां सबसे कम टीम स्कोर
हेडिंग्ले टेस्ट में भारत पहली पारी में 40.4 ओवरों में सिर्फ 78 रनों पर ही सिमट गया। टेस्ट की किसी पारी में भारत का यह नौवां सबसे कम टीम स्कोर है। वहीं पहली पारी में भारत का यह तीसरा सबसे कम टीम स्कोर है।