अगली खबर

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: डग ब्रेसवेल वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में हुए शामिल
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 09, 2023
10:50 am
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज सोमवार (9 जनवरी) से शुरू हो रही है। इस सीरीज से पहले कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल हो गए और सीरीज से बाहर हो गए।
अब कीवी टीम मैनेजमेंट ने ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया है। 21 वनडे में 26 विकेट ले चुके ब्रेसवेल ने अप्रैल 2022 में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था।
तेज गेंदबाजी
कीवी टीम तेज गेंदबाजों की कमी कर रही है महसूस
कीवी टीम को लगातार खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण झटके लग रहे हैं। एडम मिल्ने पहले ही फिटनेस की समस्या के कारण पाकिस्तान और भारत दौरे से बाहर हो चुके हैं। अब हेनरी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।
काइल जैमीसन पिछले साल जून से ही राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं क्योंकि उन्हें पीठ में चोट लगी थी। वहीं ट्रेंट बोल्ट राष्ट्रीय टीम के लिए खेल नहीं रहे हैं।