Page Loader
ब्रैंडन मैकुलम के बेटे ने अंडर-19 टूर्नामेंट में लिया हिस्सा, दोहराना चाहते हैं पिता की सफलता
रिली मैकुलम खेल रहे हैं घरेलू क्रिकेट (फोटो: ट्विटर/@NZStuff)

ब्रैंडन मैकुलम के बेटे ने अंडर-19 टूर्नामेंट में लिया हिस्सा, दोहराना चाहते हैं पिता की सफलता

Jan 09, 2023
03:21 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम की तीसरी पीढ़ी क्रिकेट के मैदान में जलवा बिखेरने की तैयारी कर रही है। मैकुलम के 18 वर्षीय बेटे रिली मैकुलम ने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। मैकुलम, उनके पिता और उनके भाई ओटैगो से खेले थे तो वहीं उनके पुत्र नॉर्थर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए खेल रहे हैं। 432 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 14,676 रन बनाने वाले मैकुलम अपने बेटे का मैच देखने पहुंचे थे।

प्रदर्शन

ऐसा रहा रिली का पिछले मैचों में प्रदर्शन

रविवार को रिली की टीम वेलिंग्टन के खिलाफ पांच विकेट से हारी और उस मैच में उन्होंने पांचवें नंबर पर खेलते हुए 48 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद सोमवार को उनकी टीम ने ओटैगो के खिलाफ जीत हासिल की जिसमें उन्होंने 14 रन बनाने के अलावा एक विकेट और एक कैच भी लिया था। रिली अपने पिता की तरह आक्रामक क्रिकेट ही खेलना चाहते हैं और उन्हें बैजबाल काफी पसंद है।