युजवेंद्र चहल का वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
युजवेंद्र चहल लिमिटेड ओवर्स में भारत के काफी भरोसेमंद गेंदबाज रहे हैं और वनडे विश्व कप के लिए अपना दावा मजबूत करने की कोशिश में हैं। 71 वनडे में कुल 119 विकेट ले चुके चहल को श्रीलंका के खिलाफ केवल एक वनडे खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया था।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में वह अधिक मौके हासिल करने की उम्मीद करेंगे।
प्रदर्शन
कीवी टीम के खिलाफ ऐसा रहा है चहल का प्रदर्शन
चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 वनडे की 12 पारियों में 29.40 की औसत के साथ 20 विकेट हासिल किए हैं। 41 रन देकर तीन विकेट लेना इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
उन्होंने भारत में कीवी टीम के खिलाफ केवल तीन वनडे मैच ही खेले हैं जिसमें उन्हें चार सफलताएं मिली हैं। न्यूजीलैंड में खेले 10 मैचों में उन्होंने 26.06 की औसत के साथ 15 विकेट चटकाए हैं।