
डेविड वार्नर ने अपनी जिंदगी के खास लोगों को कहा धन्यवाद, लिखा इमोशनल पोस्ट
क्या है खबर?
डेविड वार्नर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने चाहने वालों को धन्यवाद कहा है। वार्नर लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी पारी के लिए जूझ रहे थे और लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे थे।
हालांकि, हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाया और आलोचकों का मुंह बंद किया। अब उन्होंने हर परिस्थिति में उन्हें सपोर्ट करने वाले लोगों को धन्यवाद कहा है।
डेविड वार्नर
वार्नर ने कहा स्पेशल लोगों को धन्यवाद
वार्नर ने इंस्टा पर जो फोटो पोस्ट की उसमें लिखा था, 'मैं उन स्पेशल लोगों को धन्यवाद कहने के लिए समय निकालना चाहूंगा जिन्होंने बिना फैसला सुनाए मुझे सुना, बिना किसी शर्त के मेरी मदद की, ख्याल रखते हुए मुझे समझा और मुझसे प्यार किया।'
101 टेस्ट में 8,132, 141 वनडे में 6,007 और 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2,894 रन बनाने वाले वार्नर लगातार अब संन्यास लेने के संकेत दे रहे हैं।