
मोहम्मद सिराज को क्यों लगा था कि खत्म हो जाएगा उनका IPL करियर?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मोहम्मद सिराज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलेंगे। उन्हें RCB ने अपने साथ बरकरार रखा था।
इस बीच अपने IPL सफर के बारे में बात करते हुए सिराज ने खुलासा किया है कि 2019 का सीजन खराब जाने के बाद उन्हें लगने लगा था कि वह दोबारा से लीग में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा सिराज ने बताया कि उन्हें टिप्पणियों का सामना भी करना पड़ा।
इस खबर पर नजर डालते हैं।
बयान
लोगों ने कहा कि क्रिकेट छोड़कर ऑटो चलाओ- सिराज
सिराज ने RCB पॉडकास्ट में बताया, "जब मैंने KKR के खिलाफ दो बीमर की तो लोगों ने कहा कि क्रिकेट छोड़कर वापस जाओ और अपने पिता के साथ ऑटो चलाओ। ऐसी कई टिप्पणियां थीं और लोग इन सबके पीछे के संघर्ष को नहीं देखते। लेकिन मुझे याद है जब मैं पहली बार टीम में चुना गया था तब माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) ने मुझसे कहा था कि लोगों की बातों को मत सुनो।"
बयान
मुझे लगा यह मेरे IPL करियर का अंत है- सिराज
सिराज ने आगे कहा, "2019 में RCB के साथ प्रदर्शन इतना खराब था कि मुझे लगा कि यह मेरे IPL करियर का अंत है। लेकिन तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास अभी भी उम्र है। इसलिए मैंने खुद पर थोड़ा भरोसा करने का फैसला किया और शुक्र है कि उस समय RCB प्रबंधन ने भी मेरा बहुत समर्थन किया। जैसा मैंने निराशजनक प्रदर्शन किया था, उससे कोई भी फ्रेंचाइजी मुझे रिलीज कर सकती थी।"
प्रदर्शन
ऐसा रहा था IPL 2019 में प्रदर्शन
IPL 2019 में KKR के खिलाफ हुए मुकाबले में सिराज ने सिर्फ 2.2 ओवर में 36 रन दिए थे और दो बीमर फेंकने के चलते उन्हें आगे गेंदबाजी नहीं करने दी गई थी। उस मुकाबले में RCB को हार मिली थी।
वहीं IPL 2019 में सिराज ने नौ मैचों में 38.42 की औसत से सिर्फ सात विकेट लिए थे। इस बीच वह काफी महंगे (इकॉनमी रेट- 9.55) साबित हुए थे।
जानकारी
ऐसा रहा है सिराज का IPL करियर
सिराज ने अब तक पिछले पांच सीजन में 50 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 28.74 की औसत और 8.38 की इकॉनमी रेट से 50 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर चार विकेट लेना रहा था।
रिटेंशन
RCB ने सिराज समेत इन खिलाड़ियों को रखा था बरकरार
पिछले साल नवंबर में RCB ने सिराज समेत तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था।
सिराज के अलावा RCB ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (15 करोड़) को रिटेन किया था। बता दें कोहली IPL के अगले सीजन में कप्तानी नहीं करेंगे। वह पहले ही ये घोषणा कर चुके थे।
इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़) को भी RCB ने रिटेन किया है। मैक्सवेल का पिछले सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन रहा था।
फिलहाल RCB के पर्स में 57 करोड़ रुपये बचे हैं।