कोहली ने टीम को अभ्यास कराने वालों की तारीफ की, कहा- इनके नाम याद कर लें
क्या है खबर?
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में नाबाद 166 रनों की पारी खेलने के बाद थ्रोडाउन करने वाले लोगों को स्पेशल इंटरव्यू के दौरान बुलाया और उनकी जमकर तारीफ की।
रघु, नुवान सेनेवीरत्ने और दयानंद गरानी भारतीय क्रिकेट टीम में थ्रोडाउन करते हैं और बल्लेबाजों को अभ्यास कराते हैं।
कोहली ने अपनी सफलता के पीछे उनका बड़ा हाथ बताया है और उनकी खूब तारीफ की है। इनमें से सेनेवीरत्ने श्रीलंका के हैं।
बयान
हमारी सफलता में रहता है इनका खास योगदान- कोहली
कोहली ने तीनों की तारीफ करते हुए कहा कि ये सभी लोग उन्हें 145-150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की तरह अभ्यास कराते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "मुझे जबसे इस तरह का अभ्यास मिलने लगा तभी से मेरे लिए चीजें एकदम से बदल गई। इन लोगों का योगदान अतुलनीय है। आप लोग इनके नाम और चेहरे याद कर लें क्योंकि हमारी सफलता में इनका काफी बड़ा हाथ रहता है।"