
भारत बनाम श्रीलंका: मोहम्मद सिराज ने लिए चार विकेट, किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
क्या है खबर?
तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 317 रन से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया है।
इस मैच में भारत से बल्लेबाजी में शुभमन गिल (116) और विराट कोहली (166*) ने शतक लगाए। दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने चार विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
सिराज ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सिराज ने अपने पहले ओवर में ही अविष्का फर्नांडो को स्लिप में खड़े गिल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस उनके दूसरे शिकार बने।
सिराज ने इसके बाद नुवानिदु फर्नांडो और वानिंदु हसरंगा को बोल्ड किया।
उन्होंने अपने 10 ओवरों में 32 रन देकर चार विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडेन भी किया। यह पहला मौका है जब सिराज ने वनडे में चार विकेट अपने नाम किए हैं।
वनडे करियर
कैसा रहा है सिराज का वनडे करियर?
सिराज ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय में अपना पदार्पण किया था। वह उस मैच में कोई विकेट नहीं ले सके थे।
उन्होंने अब तक 19 वनडे में 22.18 की औसत और की 4.73 इकॉनमी रेट से 33 विकेट लिए हैं।
उन्होंने सबसे ज्यादा 15 वनडे पिछले साल खेले थे, जिसमें उन्होंने 24 विकेट लिए हैं। वह तेजी से इस प्रारूप में भारत के प्रमुख गेंदबाज बनकर उभरे हैं।
लेखा-जोखा
सिराज ने सीरीज में झटके सर्वाधिक नौ विकेट
इस सीरीज में सिराज ने तीन मैचों में 10.22 की औसत और 4.10 की इकॉनमी रेट से कुल नौ विकेट लिए।
उनके बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने दो मैचों में पांच विकेट अपने नाम किए।
सिराज ने गुवाहटी में खेले गए पहले मैच में 30 रन देकर दो विकेट लिए। इसके बाद ईडन गार्डन में उन्होंने 30 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की थी।
तीसरे वनडे
भारत ने दर्ज की बड़ी जीत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कोहली (166*) और गिल (116) के शतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 390 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 22 ओवर में केवल 73 रन ही बना सकी।
श्रीलंका से नुवानिदु फर्नांडो ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज (4/32) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
भारत की ये रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।