न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी भारत और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज हुए बाहर
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी पेट में खिंचाव के कारण पाकिस्तान और भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
31 वर्षीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में कराची में संपन्न हुए दूसरे टेस्ट में इस समस्या से परेशान हुए थे। इसके बावजूद उन्होंने मैच खेला था।
टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने इसे एक साहसिक प्रयास बताया था। ताजा जानकारी के मुताबिक वह अब टेस्ट टीम के साथ स्वदेश लौटेंगे।
विकल्प
जैकब डफी हो सकते हैं हेनरी के विकल्प
कोच स्टेड ने कहा, "कराची में खेले गए पिछले दो टेस्ट मैच काफी थकान भरे रहे। जब आप टेस्ट मैच में 15 सत्रों के लिए मैदान में होते हैं, तो मुझे लगता है कि खिलाड़ी स्वाभाविक रूप से काफी थक जाते हैं और उनके अनफिट होने की संभावना भी होती है।"
टीम प्रबंधन द्वारा अभी तक हेनरी के विकल्प के तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी की मांग नहीं की गई है। हालांकि, जैकब डफी संभावित दावेदार बताए जा रहे हैं।
परेशानी
खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रही है कीवी टीम
हेनरी की चोट ने उपमहाद्वीप में व्हाइट-बॉल असाइनमेंट के लिए न्यूजीलैंड की तैयारियों को प्रभावित किया है।
इससे पूर्व एडम मिल्ने हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं।
पिछले साल जून में इंग्लैंड के दौरे पर पीठ में चोट लगने के बाद से अन्य तेज गेंदबाज काइल जैमीसन भी टीम से बाहर हैं। हालांकि, वह टी-20 सुपर स्मैश में ऑकलैंड एसेस के साथ घरेलू स्तर पर वापसी करने के करीब हैं।
वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं हेनरी
हेनरी और जैमीसन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 16 फरवरी से माउंट माउंगानुई में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज मेें वापसी कर सकते हैं।
स्टीड ने जैमीसन के बारे में कहा, "हम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इस बारे में गंभीरता से निर्णय लेंगे कि क्या उनके खेलने का सही समय है। मुझे लगता है कि वो एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी और उनकी वापसी को लेकर जल्दबाजी करना हमें महंगा पड़ सकता है।"
दरार
ट्रेंट बोल्ट और टीम मैनेजमेंट के बीच दरार
स्टेड ने प्रभावी रूप से सीरीज के लिए ट्रेंट बोल्ट की भागीदारी को सिरे से खारिज कर दिया।
यह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज पिछले साल एक केंद्रीय अनुबंध को अस्वीकार करने वाले हाई प्रोफाइल नामों में से पहला था।
बोल्ट वर्तमान में मेलबर्न स्टार्स के लिए बिग बैश लीग (BBL) में खेल रहे हैं।
वह जल्द ही इंटरनेशनल लीग (IL) T-20 के उद्घाटन सत्र में MI अमीरात की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।