रोहित शर्मा बनाम एबी डिविलियर्स: वनडे क्रिकेट में कैसे रहे हैं दोनों के तुलनात्मक आंकड़े?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 49 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्के की मदद से 42 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने रनों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है। इस बीच रोहित और डिविलियर्स के वनडे क्रिकेट के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
रोहित और डिविलियर्स का वनडे करियर
रोहित ने 231 पारियों में डिविलियर्स को पीछे छोड़ा है। भारतीय कप्तान ने अब तक 48.71 की औसत और 89.60 की स्ट्राइक रेट से 9,596 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 39 अर्धशतक अपने नाम कर लिए हैं। डिविलियर्स ने 218 वनडे पारियों में 53.50 की औसत और 101.09 की स्ट्राइक रेट से 9,577 रन बनाए थे। इस बीच, उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाए थे।
घरेलू वनडे में रोहित ने तो विदेशों में डिविलियर्स ने किया है कमाल
रोहित घरेलू वनडे में शानदार रहे हैं। उन्होंने घर पर खेलते हुए 73 पारियों में 59.04 की औसत से 3,838 रन बनाए हैं। डिविलियर्स ने 91 घरेलू वनडे पारियों में 52.55 की औसत से 3,994 रन बनाए हैं। विदेशों में (विपक्षी के घर) खेलते हुए रोहित ने 3,481 रन (औसत-39.11) और डिविलियर्स ने 3,520 रन (औसत- 61.75) बनाए हैं। इस बीच डिविलियर्स और रोहित के नाम तटस्थ मैचों में क्रमशः 2,063 और 2,277 रन हैं।
वनडे विश्व कप में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
2007, 2011 और 2015 के वनडे विश्व कप खेलने वाले डिविलियर्स ने टूर्नामेंट में 63.53 की औसत से 1,207 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। इस बीच, रोहित ने अब तक दो वनडे विश्व कप (2015 और 2019) में भाग लिया है। इसमें उन्होंने 65.2 की औसत से 978 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने छह शतक लगाए हैं, जो विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं। उनके नाम तीन अर्धशतक भी हैं।
वनडे में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं रोहित
रोहित ने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने का कारनामा किया है। कोई अन्य बल्लेबाज इस प्रारूप में एक से अधिक दोहरा शतक नहीं लगा सके हैं। उनके नाम वनडे अंतरराष्ट्रीय के अब तक के इतिहास के सर्वोच्च स्कोर (264) का रिकॉर्ड दर्ज है, जो उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था। डिविलियर्स का वनडे में सर्वोच्च स्कोर 176 है, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।
डिविलियर्स ने बनाया था सबसे तेज वनडे शतक
डिविलियर्स के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो उन्होंने 2015 में जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों में लगाया था। दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने उस शतकीय पारी में 338.63 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से सिर्फ 44 गेंदों में 149 रन बनाए थे। विशेष रूप से उस उल्लेखनीय पारी के दौरान डिविलियर्स ने सबसे तेज अर्धशतक (16 गेंद) भी लगाया था।