
बॉक्सिंग डे टेस्ट: मेलबर्न में भारत ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से दी मात
क्या है खबर?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के तीसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हरा कर इतिहास रच दिया और भारत ने सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है।
भारत से मिले 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 261 रनों पर सिमट गई।
मैच में 9 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' का खिताब मिला।
मेलबर्न में भारत ने 37 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया।
क्या आप जानते हैं?
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरी बार भारत ने दर्ज की जीत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अबतक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीन बार धूल चटाई है। इस जीत से पहले 1981 में भारत ने 59 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं 1977 में भारत ने 222 रनों से ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर हराया था।
विकेटकीपर
ऋषभ पंत ने रचा इतिहास
मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में ऋषभ पंत अबतक 20 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बना चुके हैं।
इसके साथ ही पंत के नाम किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा डिस्मिसेल का रिकॉर्ड हो गया है।
पंत से पहले किरमानी ने 1979 और तमहाने ने 1954 में एक-एक टेस्ट सीरीज़ में 19 डिस्मिसेल किए थे।
पहली पारी में पंत अपने नाम एक टेस्ट सीरीज़ में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड कर चुके हैं।
भारतीय गेंदबाज़ी
बुमराह, शमी और जडेजा ने की शानदार गेंदबाज़ी
तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 9 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही बुमराह (20 विकेट) इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
पहली पारी में 33 रन देकर 6 विकेट लेने वाले बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं।
बुमराह से पहले कपिल देव के नाम 8 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। पर्थ में शमी ने भी 6 विकेट लिए थे।
रिकॉर्ड
इस साल बुमराह ने विदेश में लिए 48 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 9 विकेट लेकर बुमराह एक साल में विदेश में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज़ बन गए हैं।
2018 में बुमराह ने सभी 9 टेस्ट विदेशी सरज़मीन पर खेले और 48 विकेट अपने नाम किए हैं।
बुमराह से पहले एक कैलेंडर वर्ष में विदेश में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के मोहम्मद शमी (43 विकेट) और पाक के दिग्गज ऑलराउंडर इमरान खान (42 विकेट) के नाम था।
तेज़ गेंदबाज़
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने इस साल की शानदार गेंदबाज़ी
भारत के तेज़ गेंदबाज़ों की तिकड़ी शमी, ईशांत और बुमराह ने मिलकर इस साल 136 विकेट लिए है। इसके साथ ही इनके नाम एक साल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हो गया है।
इनसे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ों की तिकड़ी जोल गार्नर, होल्डिंग और मार्शल 130 विकेट के नाम था। 1984 में इन तीनों गेंदबाज़ों ने यह करिश्मा किया था।
इस साल शमी ने 47, बुमराह ने 48 और ईशांत ने 41 विकेट लिए हैं।
रिकॉर्ड
तीसरे टेस्ट में बने यह खास रिकॉर्ड
विराट कोहली भारत के लिए विदेशी सरज़मीन पर सबसे ज़्यादा 11 जीत दर्ज करने वाले कप्तान बन गए हैं।
इस साल भारत ने टेस्ट की 27 पारियों में विरोधी टीमों को ऑलआउट किया है।
तेज़ गेंदबाज़ों द्वारा अपने घर के बाहर एक साल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाज़ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस साल विदेश में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने 158 विकेट लिए। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ 189 विकेट के नाम था।
तीसरा टेस्ट
पूरे मैच का लेखा-जोखा
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 443 रन बनाएं थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रनों पर समेट कर भारत ने 292 रनों की बढ़त हासिल की थी।
इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 106 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा।
जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 261 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने तीसरा टेस्ट 137 रनों से जीत लिया।