बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेरे बल्ले से निकल सकता है दोहरा शतक- रहाणे
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने माइंड गेम खेलते हुए बड़ा बयान दिया है।
रहाणे ने सोमवार को भरोसा जताया है कि वह अपनी लय और पलटवार करने की मानसिकता के साथ बाक्सिंग डे टेस्ट में दोहरा शतक लगा सकते हैं।
रहाणे पहले दो टेस्ट मैचों में 164 रन बना चुके हैं। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।
बातचीत
मैं अपनी फॉर्म जारी रखूंगा- रहाणे
रहाणे ने मेलबर्न में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मुझे यकीन है कि मैं जिस तरह से बल्लेबाज़ी कर रहा हूं, शायद मैं मेलबर्न में शतक या दोहरा शतक बना सकता हूं। मेरी पलटवार करने की मानसिकता से मुझे रन बनाने में मदद मिलती है।"
इसके बाद उन्होंने कहा, "मैनें जिस तरह पिछले दोनों टेस्ट में बल्लेबाज़ी की। मुझे उसी तरह की बल्लेबाज़ी जारी रखना होगा। मैं स्थिति को थोड़ा बेहतर समझ सकता हूं।"
बयान
बल्लेबाज़ी के दम पर ही हम विदेश में जीत सकते हैं- रहाणे
रहाणे ने कहा कि अगर हमें विदेश में जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाज़ों को एक साथ रन बनाने होंगे।
रहाणे ने कहा, "एक बल्लेबाज़ी इकाई के रूप में हमें गेंदबाज़ों का समर्थन करना होगा। दक्षिण अफ्रीका दौरे से भारतीय गेंदबाज़ लगातार विरोधी टीम को दोनों पारियों में आउट कर रहे हैं। अगर हम बल्लेबाज़ अच्छा खेलें और अपनी गेंदबाज़ों की मदद करें तो नतीजे बदल सकते हैं।"
रहाणे ने कहा कि हमें अतीत से सबक लेने की ज़रूरत है।
जानकारी
पिछले विदेशी दौरों पर भारतीय टीम को मिली थी हार
पिछले दोनों विदेशी दौरों पर भारतीय टीम को हार मिली थी। भारत को दक्षिण अफ्रीका में 2-1 जबकि इंग्लैंड में 4-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था और इसका मुख्य कारण बल्लेबाज़ों का एकजुट होकर प्रदर्शन न कर पाना था।
तीसरा टेस्ट
मेलबर्न में बदलाव के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
दूसरे टेस्ट में करारी हार मिलने के बाद भारतीय टीम हर हाल में तीसरा टेस्ट जीतना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत पाई है।
ऐसे में भारतीय टीम तीसरे टेस्ट को जीत कर सीरीज़ में बढ़त बनाना चाहेगी। मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम कुछ बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है।
तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में जडेजा, रोहित शर्मा, हाद्रिक पांड्या और मयंक अग्रवाल को मौका मिल सकता है।
जानकारी
सीरीज़ का लेखा-जोखा
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में अबतक दोनों टीमें 1-1 जीत दर्ज कर चुकी हैं। पहले टेस्ट में जहां भारतीय टीम को 31 रनों से जीत मिली थी। वहीं दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से अपने नाम किया था।