भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहला टेस्ट, दूसरे दिन के महत्वपूर्ण पल जिन्होंने मैच में रोमांच डाल दिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में 250 रनों पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय टीम ने गज़ब की वापसी की है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 7 ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 59 रन पीछे है। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुछ ऐसे महत्वपूर्ण पल थे जिन्होंने मैच में बहुत रोमांच डाल दिया। आइये जानते है।
बुमराह और ईशांत की शानदार जोड़ी
एडिलेड की तेज़ गेंदबाज़ों की मददगार पिच पर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बुमराह और ईशांत की जोड़ी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए सात में से चार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। इन दोनों गेंदबाज़ों ने अहम मौके पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को आउट कर उन्हें बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। ईशांत ने पहले ही ओवर में फॉर्म में चल रहे फिंच को शून्य पर बोल्ड आउट किया। बुमराह ने 34 और ईशांत ने 31 रन देकर 2-2 विकेट लिए।
हेड की शानदार अर्धशतकीय पारी
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा (123) के शानदार शतक के बाद दूसरे दिन ट्रेविस हेड ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। हेड ने 127 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए पैट कमिंस के साथ मिलकर 50 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। ट्रेविस हेड अभी 61* रन बनाकर नाबाद हैं, और स्टार्क के साथ मिलकर 14 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।
अश्विन की जादुई गेंदबाज़ी
ऑस्ट्रेलिया में अपने औसत प्रदर्शन के कारण क्रिकेट पंडितों से आलोचनाओं का शिकार झेलने वाले अश्विन ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के अहम बल्लेबाज़ों को आउट कर उन्हें बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका। अश्विन के सामने कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ खुलकर नहीं खेल सका। अश्विन ने तीनों लेफ्ट हैंड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। अब तक अश्विन 50 रन देकर तीन विकेट ले चुके हैं।