भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: एडिलेड टेस्ट में पंत ने रचा इतिहास, धोनी को भी छोड़ा पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में इतिहास रच दिया है। इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले पंत ने करियर के सिर्फ छठे मैच में ही धोनी को पछाड़कर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कर दिया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच की एक पारी में बतौर विकेटकीपर सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अब पंत के नाम हो गया है।
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में विकेट के पीछे 6 कैच पकड़कर भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। पंत से पहले यह रिकॉर्ड एम एस धोनी के नाम था। धोनी ने इससे पहले 2008 और 2014 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैच की एक पारी में 5 कैच पकड़े थे। पहली पारी में ऋषभ पंत ने 38 गेंदों में 25 रन भी बनाए थे।
21 वर्षीय ऋषभ पंत अपने टेस्ट करियर के 6 मैचों में ही विकेट के पीछे 26 कैच पकड़ चुके हैं। इसके साथ ही पंत के नाम 2 स्टंपिंग्स भी हैं। पंत बल्लेबाज़ी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी भारत की जीत में योगदान दे रहे हैं।
टेस्ट में पांच मैचों में रन बनाने के मामले में भी पंत धोनी को पीछे छोड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट से पहले पंत के नाम पांच टेस्ट मैचों में 346 रन थे। वहीं धोनी ने अपने करियर के शुरूआती 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 297 रन बनाएं थे। इसी साल अक्टूबर में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पंत टेस्ट की लगातार दो पारियों में 90 से शतक के बीच आउट हुए। ऐसा करने वाले पंत दूसरे भारतीय विकेटकीपर हैं।
इसी साल इंग्लैंड में टेस्ट में शतक लगाकर पंत ने इतिहास रचा था। दरअसल टेस्ट में इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पंत पहले भारतीय विकेटकीपर हैं। आपको बता दें कि धोनी ने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में एशिया के बाहर शतक नहीं बनाया है।
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंच गई है। पहली पारी में 250 रनों पर सिमटने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 235 रनों पर ढ़ेर कर दिया था। इसके बाद तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 151 रन बना लिए थे। पहले पारी में शतक जड़ने वाले पुजारा और रहाणे क्रीज़ पर मौजूद हैं। दूसरी पारी में भारतीय टीम की कुल बढ़त 166 रनों की हो चुकी है।