ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर का बड़ा बयान, कहा पांच दिन से पहले जीतेंगे पर्थ टेस्ट
भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट में 31 रनों से पराजय मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने बड़ा बयान दिया है। लैंगर ने कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के लिए अपना सब कुछ झोंक देगी। दरअसल लैंगर का मानना है कि पर्थ की पिच पर उनके तेज़ गेंदबाज़ों के सामने भारतीय बल्लेबाज़ घुटने टेक देंगे। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट पर्थ में 14 दिसंबर से खेला जाएगा।
तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार साबित होगी पर्थ की पिच
Cricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के पहले दिन 36 डिग्री तापमान रहने की संभावना है। लैंगर के मुताबिक ऐसी परिस्थितियों में तेज़ गेंदबाज़ों का तालमेल टीम को सीरीज़ में वापसी करा सकता है। लैंगर ने कहा, "पर्थ टेस्ट में हमारे तेज़ गेंदबाज़ जीत के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से अपना सबकुछ झोंक देंगे।" हालांकि एडिलेड का विकेट स्पिनरों के अनुकूल था जहां भारत ने 31 रनों से जीत दर्ज की थी।
पर्थ में तेज़ गेंदबाज़ों को स्विंग और उछाल दोनों मिलेगी- लैंगर
लैंगर ने कहा, "शुक्रवार का दिन गर्म रहेगा। मुझे लगता है कि यहां टॉस काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। हम पिच के हिसाब से टीम संतुलन पर काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि तेज़ गेंदबाज़ों को यहां स्विंग और गति से फायदा मिलेगा।" उन्होंने कहा, "इसमें युवा खिलाड़ी हमारी मदद करेंगे, क्योंकि उनके पास शारीरिक ताकत होगी, दूसरे टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ों के पास मानसिक रूप से करने के लिए बहुत कुछ होने वाला है।"
दूसरे टेस्ट में जीत के लिए जॉनसन भी करना चाहते हैं टीम की मदद
पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से हार मिलने का बाद दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जॉनसन, स्टार्क की मदद करना चाहते हैं। जॉनसन ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "हर कोई अलग तरीके से काम करता है और मैं पहले ही स्टार्क को संदेश भेज चुका हूं कि वह मेरे साथ कुछ चीज़ों पर बात कर सकता है, क्योंकि मैं पहले भी उसके साथ काम कर चुका हूं और उसे अच्छी तरह से समझता हूं।"
एडिलेड टेस्ट में भारत को मिली थी शानदार जीत
भारतीय टीम ने 31 रनों से पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। इसके साथ ही 1947-48 से अबतक भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच जीता है।