विराट कोहली से काफी कुछ सीख रहा हूं, उन्हें क्रिकेट में हार पसन्द नहीं- टिम पेन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की। मीडिया से बातचीत में टिम पेन ने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में उनके और विराट के बीच काफी कुछ हुआ, लेकिन खेल के प्रति विराट के जुनून को देख कर वो काफी प्रभावित हुए। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।
विराट से काफी कुछ सीख रहा हूं- टिम पेन
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बातचीत में टिम पेन ने कहा, "पिछले कुछ सालों में जब मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहा था तो मैं विराट को खेलते देखता था। मुझे उनका खेल बहुत पसन्द है और अब जब मैं उनके साथ खेल रहा हूं तो मैं इस लम्हें का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं।" इसके बाद पेन ने कहा, "विराट कोहली को क्रिकेट में हार पसन्द नहीं, खेल के प्रति उनके जुनून और आक्रामकता को लेकर मैं उन्हें पसन्द करता हूं।"
दोनों टीमें हर हाल में जीतना चाहेंगी तीसरा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। पिच को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एडिलेड की तरह मेलबर्न की पिच पर भी स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में अबतक दोनों टीमें 1-1 जीत दर्ज कर चुकी हैं। मेलबर्न में दोनों ही टीमों की नज़रे जीत दर्ज कर सीरीज़ में हार की संभावनाओं को खत्म करने पर रहेंगी।
भारतीय टीम के लिए चुनौती से कम नहीं होगा टीम का चयन
पहले टेस्ट में 31 रनों से जीत दर्ज करने के बाद दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही टेस्ट में टीम के अंतिम चयन को लेकर कप्तान कोहली की काफी आलोचना हुई थी। दूसरे टेस्ट में भारत चार गेंदबाज़ों के साथ उतरा था, जिसको लेकर भारतीय टीम प्रबंधन की काफी आलोचना हुई थी। ऐसे में तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का चयन करना टीम प्रबंधन के लिए चुनौती से कम नहीं होगा।
खिलाड़ियों का चोटिल होना दोनों टीमों के लिए है चिंता का विषय
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में खिलाड़ियों का चोटिल होना दोनों टीमों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पहले टेस्ट से पहले अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्ट में रोहित और अश्विन के चोटिल होने से जहां भारतीय टीम परेशान है। वहीं पर्थ टेस्ट में शमी की गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ आरोन फिंच का चोटिल होना, ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए गंभीर समस्या बन गई है।