पिछले 10 सालों के सबसे खराब दौर में है ऑस्ट्रेलियाई टीम, शतक को तरसे बल्लेबाज़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ शतक नहीं बना पाया है। जबकि भारत की तरफ से मौजूदा सीरीज में पुजारा दो और कोहली एक शतक जड़ चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसके घर में हराना नामुमकिन रहता था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 10 साल के सबसे खराब दौर में पहुंच गई है। इस साल (2018) में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में चार शतक लगे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने 2018 में कुल चार शतक बनाएं हैं। जिसमें तीन शतक सिर्फ एक ही मैच में लगे थे। एशेज ट्राफी के आखिरी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा (171), शॉन मार्श (156) और मिचेल मार्श (101) ने शतक जड़ा था। उसके बाद से सिर्फ उस्मान ख्वाजा ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाया है। भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार भी 300 के पार नहीं पहुंच पाई है।
Says a bit...#AUSvIND pic.twitter.com/rdl4Cv3dCz
— #7Cricket (@7Cricket) December 29, 2018
साल 2009 - 15 शतक, 61 बार 50 या उससे ज्यादा रन साल 2010 - 12 शतक, 49 बार 50 या उससे ज्यादा रन साल 2011 - 8 शतक, 25 बार 50 या उससे ज्यादा रन साल 2012 - 15 शतक, 39 बार 50 या उससे ज्यादा रन साल 2013 - 14 शतक, 56 बार 50 या उससे ज्यादा रन साल 2014 - 16 शतक, 37 बार 50 या उससे ज्यादा रन
साल 2015 - 21 शतक, 53 बार 50 या उससे ज्यादा रन साल 2016 - 12 शतक, 33 बार 50 या उससे ज्यादा रन साल 2017 - 15 शतक, 37 बार 50 या उससे ज्यादा रन साल 2018 - 4 शतक, 26 बार 50 या उससे ज्यादा रन भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ में पहला मैच भारत ने जीता। वहीं दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया और तीसरे मैच में भारतीय टीम जीत से दो कदम दूर है।