भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: कोहली ने कराई भारत की वापसी, जानें दूसरे दिन के महत्वपूर्ण पल
भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जुझारूपन दिखाते हुए वापसी की है। इशांत शर्मा ने दूसरे दिन की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया को 326 पर ऑल आउट करने के लिए भारतीय टीम की अगुवाई की। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए और भारतीय टीम की स्थिति मजबूत कर दी। जाने दूसरे दिन के खेल में हुई तीन अहम चीजें।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत 172/3
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की शुरुआत 277/6 पर की लेकिन पहले सेशन में उन्होंने अपने आखिरी 4 विकेट 49 रनों पर गंवा दिए। कोहली और रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 172/3 के स्कोर तक पहुंचाया। मिशेल स्टार्क ने दो विकेट झटके।
दो अहम साझेदारियों ने भारत को दिया नया जीवन
भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने अदभुत बल्लेबाजी की और वह एशिया के बाहर एक और टेस्ट शतक से मात्र 18 रन दूर हैं। कोहली ने दो साझेदारी की जिसकी वजह से भारतीय टीम इतनी अच्छी स्थिति में आ सकी है। शुरूआत में दो विकेट गंवा देने के बाद कोहली ने चेतेश्वर पुजारा (24) के साथ 74 रन जोड़कर टीम को संकट से उबारा। रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए कोहली 90 रनों की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।
भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने फिर किया निराश
भारतीय टीम की सलामी जोड़ी एक बार फिर नाकाम रही। मुरली विजय (0) और केएल राहुल (2) दोनों ही काफी जल्दी पवेलियन लौट गए। पारी की शुरूआत में ही भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई थी।
ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसाया
ऑस्ट्रेलिया ने एक समूह के रूप में काफी शानदार गेंदबाजी की। मजे की बात यह है कि नाथन ल्योन ने कुल 22 ओवर फेंके लेकिन उन्होंने बड़ी मुश्किल से रन दिए। मिशेल स्टार्क ने भी शानदार गेंदबाजी की और इसका फल उन्हें 2 विकेट के रूप में मिला। अन्य गेंदबाजों ने भी स्टार्क का भरपूर सहयोग किया। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय बल्लेबाजों को रन के लिए खूब तरसाया और गेंद तथा बल्ले के बीच मुकाबला काफी शानदार रहा।